Budhni Chunav : केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान कल चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधनी विधानसभा के ग्राम चकल्दी, भेरूंदा व गोपालपुर पहुंचे। जहां उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए, भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव के पक्ष में जनता को वोट करने की अपील की। साथ ही कहा कि मेरे लिए जनता की सेवा ही भगवान की पूजा है।
केंद्रीय कृषि मंत्री ने भेरूंदा की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि बुधनी सिर्फ विधानसभा क्षेत्र नहीं, मेरा परिवार है। यहां की जनता से मेरा रिश्ता स्नेह और आत्मीयता का है। मैं अपने परिवार के बीच आया हूं और पूरा परिवार बुधनी विधानसभा है, मैं मर भी गया तो लौट कर फिर इस बुधनी विधानसभा में जन्म लूंगा। महिला और बुजुर्गों की सेवा करूंगा, कांग्रेस ने कभी विकास के कामों के बारे में सोचा ही नहीं, सारे विकास के काम बीजेपी सरकार ने किए है।
केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान ने भाजपा प्रत्याशी को एक आम कार्यकर्ता बताते हुए जनता को रमाकांत भार्गव के पक्ष में वोट कर विजय बनाने की बात कही। वही कहा कि रमाकांत भार्गव के विषय में कांग्रेस के लोग सूर्ररी छोड़ते हैं। क्या कभी किसी भी व्यक्ति का कुछ बिगाड़ा रमाकांत भार्गव जी ने किया है क्या कुछ, जनता हमारा परिवार है, जनता की मैं पूजा करता हूं, बहनें लक्ष्मी, भाई देवता है और बच्चे राम कृष्ण के समान है।
बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत
बुधनी में बीजेपी के कई दिग्गजों ने रमाकांत भार्गव के लिए प्रचार किया जिसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल थे। इन सभी नेताओं ने बुधनी को और विकसित करने का वादा किया। कांग्रेस की तरफ से प्रदेश के नेताओं के साथ बाहरी नेताओं ने भी प्रचार किया, जिसमें भंवर जितेंद्र सिंह, सचिन पायलट, जीतू पटवारी और दिग्विजय सिंह शामिल हैं।
कांग्रेस ने भी झोंकी ताकत, दावा किया कि शेर के मुंह से निवाला निकालेंगे
शिवराज के गढ़ कौ भेदने के लिये काँग्रेस ने भी पूरी ताकत झोंक दी है. शिवराज के समाज से आने वाले राजकुमार पटेल को टिकिट देना काँग्रेस अपना ट्रंप कार्ड मान रही है. पटेल का आरोप है कि काँग्रेस का समर्थन करने पर लाड़ली बहना योजना से महिलाओं के नाम कटवाने की धमकी दी जा रही है.
परहित सरिस धर्म नहिं भाई…
मेरे लिए जनता की सेवा की भगवान की पूजा है।
– माननीय श्री @ChouhanShivraj जी pic.twitter.com/GJZXzQ02Tx
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 11, 2024
काँग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने आरोप लगाया कि भाजपा वाले जनता को डरा रहे हैं कि अगर काँग्रेस को वोट दिया तो लाड़ली बहना से आपका नाम कट जायेगा. हम बीजेपी की आँखों से काजल चुराकर लाने वाले हैं. एक मौका अगर आपने दिया तो. 2006 के बाद मैंने कभी आप लोगों से वोट नहीं माँगे. क्योंकि पार्टी ने मुझे टिकिट दिया ही नहीं था. बहरहाल काँग्रेस का शेर के मुंह से निवाला निकालकर लाने का दावा है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह शिवराज मामा को मामू का तकियाकलाम दे रहे हैं. प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी आरोप लगा रहे है कि शिवराज के 17 साल तक मुख्यमंत्री रहने के बाद भी उनके गृह क्षेत्र बुदनी में विकास की गंगा सूखी पड़ी है.
पटवारी ने बेरोजगारी पर घेरा
जीतू पटवारी ने प्रचार के दौरान कहा कि बुधनी में कोई विकास नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि महिलाएं सम्मान पाने के लिए और युवा नौकरी पाने के लिए उनके पीछे खड़े थे, लेकिन 20 लोगों को भी नौकरी नहीं मिली। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और उनके बेटे जयवर्धन सिंह ने भी विजयपुर में कांग्रेस के लिए प्रचार किया।
सीएम मोहन ने कांग्रेस पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर लोगों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार लाड़ली बहना योजना के तहत 1,250 रुपये से बढ़ाकर 5,000 रुपये देगी। यादव ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार, वंशवाद और तुष्टिकरण की गारंटी है।