Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश में लाडली बहनों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि मोहन सरकार ने 23वीं किस्त का ऐलान कर दिया है. सीएम मोहन यादव ने बताया कि वह लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त किस तारीख को महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करेंगे. सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए 23वीं किस्त को लेकर जानकारी दी है, वह लाडली बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर करेंगे, जो महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी मानी जा रही है.
16 अप्रैल को लाडली बहना योजना की किस्त आएगी, सीएम मोहन ने लिखा ‘खुशहाल बहनें, समृद्ध मध्य प्रदेश. नारी सशक्तीकरण का पर्याय बनी लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त ग्राम टिकरवारा, जिला मण्डला से बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी, प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को अग्रिम शुभकामनाएं.’ मतलब इस बार का पैसा 16 अप्रैल को आने वाला है. जहां सभी लाडली बहनों के खाते में इस बार भी 1250 रुपए जारी किए जाएंगे.
Also Read – सलमान खान को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
दरअसल, मुख्यमंत्री मोहन यादव 16 अप्रैल को मंडला जिले के टिकरवारा गांव में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल होंगे, जहां 1100 लड़कियों की शादियां होगी. बता दें कि इसी दौरान वह लाडली बहनों को योजना की किस्त भी जारी कर देंगे. सीएम मोहन यादव की तरफ से खुद इसका आधिकारिक ऐलान हो गया है. इसके अलावा सीएम मोहन मंडला जिले को कई बड़ी सौगाते भी देने वाले हैं.
खास बात यह है कि लाडली बहना योजना की किस्त पहली बार लेट नहीं हुई है. आमतौर पर पैसा 10 तारीख को ट्रांसफर किया जाता था. लेकिन इस बार पैसा 16 अप्रैल को ट्रांसफर होने वाला है. बता दें कि इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश की 1.26 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को मिलता है, जहां सभी के खाते में 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाती है. सरकार ने इस साल के बजट में पहले ही योजना के लिए फंड का इंतजाम किया है. जहां महिलाओं का इंतजार खत्म होने वाला है और उनके खाते में पैसा आने वाला है.