IMD Alert: मध्य प्रदेश में मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है. चक्रवात फेंगल के चलते आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ के चलते ग्वालियर, चंबल और उज्जैन में ठंड बढ़ रही है. जबकि इंदौर, भोपाल और जबलपुर में तापमान में मामूली बढ़ोतरी हो सकती है. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक ऐसा ही मौसम रहने की संभावना जताई है.
मध्यप्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
दरअसल, मौसम विभाग के मुताबिक फेंगल तूफान और वेस्टर्न डिस्टरबेंस के असर से आज मध्य प्रदेश के 7 जिलों में बारिश की संभावना है. बैतूल, छिंदवाड़ा, सिवनी, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना में बारिश होगी और बादल छाए रहेंगे. ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभागों में रात के तापमान में गिरावट आएगी.
जबकि इंदौर, भोपाल और जबलपुर को ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी होगी और मध्य प्रदेश में उत्तर-पश्चिमी हवाएं तेजी से आएंगी जिससे पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ने की संभावना है. इसका असर ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभागों में ज्यादा देखने को मिल सकता है. पश्चिमी, पूर्वी और दक्षिणी हिस्से में तापमान बढ़ेगा. मौसम में यह बदलाव अगले 24 घंटे में जारी रहेगा.
यहां देखें तापमान
रविवार-सोमवार की रात शाजापुर के गिरवर में 5.9 डिग्री, छतरपुर के नौगांव में 7.8 डिग्री, सीहोर में 7.9 डिग्री, राजगढ़ में 8 डिग्री, टीकमगढ़ में 9.3 डिग्री, रायसेन में 9.4 डिग्री, पचमढ़ी-रीवा में 9.8 डिग्री पारा रहा. खंडवा, खरगोन, रतलाम, खजुराहो, सतना, उमरिया, गुना, दमोह, नरसिंहपुर, धार, सागर और सीधी में तापमान 12 डिग्री से नीचे रहा. जबकि भोपाल में 8.5 डिग्री, इंदौर में 13.2 डिग्री, ग्वालियर में 10.9 डिग्री, उज्जैन में 9.8 डिग्री और जबलपुर में 11 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.
Also Read – फुटबॉल मैच के दौरान भयानक हादसा, भगदड़ मचने से 56 लोगों की मौत, मच गया हड़कंप