Dewas Crime News : मध्यप्रदेश के देवास जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर बरोठा रोड स्थित ग्राम सिरोल्या में जमीन विवाद को लेकर एक ही परिवार के लोगों के बीच बुधवार को जमकर मारपीट हो गई। इसमें कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और डायल-100 वाहन से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
यहां जांच के बाद डाक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया वहीं एक अन्य घायल को प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर कर दिया गया। बरोठा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाहरी क्षेत्र में है खेत
देवास जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार 46 वर्षीय सिरोल्या युवक को दोपहर करीब पौने एक बजे लाया गया था, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उधर यह भी जानकारी सामने आई है कि जहां पर विवाद हुआ है, वो खेत गांव के बाहरी क्षेत्र में है। वहां किसी का आना-जाना कभी कभार ही होता है।