Rudraksh Shukla : मध्यप्रदेश के देवास में 11-12 अप्रेल की दरम्यानी रात माता टेकरी पर वाहनों का काफिला लेकर पहुंचे इंदौर के बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रूद्राक्ष ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुजारी के साथ मारपीट की थी। इस मामले में विधायक के बेटे रूद्राक्ष सहित 9 लोगों को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया गया था।
मामला दर्ज होने के बाद अब भाजपा विधायक के बेटे रूद्राक्ष की हेकड़ी निकल गई और उसने खुद मंगलवार को थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया।
विधायक के बेटे ने किया सरेंडर
मंगलवार को दिनभर इस तरह की चर्चाएं चलती रहीं कि भाजपा विधायक गोलू शुक्ला देवास माता टेकरी पहुंचने वाले हैं लेकिन शाम तक ऐसा कुछ नहीं हुआ। दिन भर की चर्चाओं के बाद शाम करीब 7.30 बजे अचानक विधायक गोलू शुक्ला का बेटा रूद्राक्ष देवास कोतवाली थाने पहुंचा सरेंडर कर दिया।
बताया जा रहा है कि रूद्राक्ष के साथ उसके चार साथियों ने भी सरेंडर किया है। जिसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई की और मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी। जमानत मिलने के बाद रूद्राक्ष शुक्ला माता टेकरी पहुंचा।