Rashtriya Ekta Crime News : उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक मदरसा की महिला टीचर से उसके ही प्रेमी ने दुष्कर्म किया. आरोप है कि प्रेमी ने कोल्ड्रिंग में नशा देखकर शिक्षिका से वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं, रेप के दौरान बेहोशी की हालत में अश्लील वीडियो बना लिया. जिससे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल, पूरा मामला कटघर थाना क्षेत्र का है. जहां एक मदरसा शिक्षिका को उसके प्रेमी ने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया, जिसके बाद उसके साथ दुष्कर्म किया वारदात को अंजाम दिया. होश में आने पर पीड़िता ने विरोध किया तो अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. ब्लैकमेल करने का भी आरोप है.
बताया जा रहा है कि शिक्षिका की इंस्टाग्राम पर व्यक्ति से दोस्ती हुई थी. पीड़िता मदरसा में शिक्षिका है. रोजाना बच्चों को पढ़ने के लिए मदरसा जाती है. इसी बीच उसकी इंस्टाग्राम के जरिए मुलाकात मैनाठेर के डींगरपुर कर रहने वाले रिजवान से हुई. शुरुआत में दोनों चोरी छिपे फिर बाद में खुलेआम मिलने लगे. कुछ दिन के भीतर दोस्ती नजदीकी रिश्तों में बदल गई.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 17 सितंबर को आरोपी रिजवान ने कॉल करके रहमतनगर बुलाया. इसके बाद वह कुछ खिलाने के बहाने पाकबड़ा ले गया और उसने कोल्ड्रिंग में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया. फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. पुलिस को बताया कि होश आने पर आरोपी दूसरे दिन पाकबड़ा के पास छोड़कर फरार हो गया. कटघर थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि आरोपी तलाश की जा रही है. जल्द उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.