Rashtriya Ekta News : मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर उज्जैन में भी किसान न्याय यात्रा निकली. उज्जैन में शुक्रवार दोपहर कांग्रेस द्वारा सोयाबीन छह हजार रुपये के दाम पर खरीदे जाने को लेकर ट्रैक्टर रैली निकालकर प्रदर्शन किया जा रहा था. इस प्रदर्शन के दौरान एक रैली शहर के प्रमुख मार्ग से निकाली जा रही थी. उसके दौरान ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान की तबियत अचानक बिगड़ गई, जिसे तुरंत अस्पताल भी ले जाया गया. लेकिन यहां मृत घोषित कर दिया गया.
किसान न्याय यात्रा में विधायक, पूर्व विधायक सहित दिग्गज नेता शामिल हुए. कांग्रेस ने प्रदर्शन में किसानों से ट्रैक्टर लेकर पहुंचने की अपील की थी. प्रदर्शन के दौरान महिदपुर विधायक दिनेश जैन ट्रैक्टर से गिरकर जख्मी हो गए. हादसे की वजह से प्रदर्शन में थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी बन गयी. प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस विधायक को अस्पताल पहुंचाया.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक को मामूली चोट आयी है. कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा कृषि उपज मंडी से शुरू हुई. टैक्टर के साथ न्याय यात्रा में निकले किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि फसल का वाजिब दाम नहीं मिलने से किसान परेशान हैं. फसल की लागत भी निकलना मुश्किल हो रहा है. सरकार को किसानों की चिंताओं पर विचार करना चाहिए.
कांग्रेस नेताओं ने मोहन यादव सरकार को किसान विरोधी बताया. उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के कार्यकाल में किसानों से किये गये वादे को याद दिलाया. पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने भी किसान न्याय यात्रा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि किसानों का ट्रैक्टर अब पीछे नहीं हटने वाला है. सरकार को किसानों की जायज मांगे माननी होंगी. किसान न्याय यात्रा को गैर राजनीतिक दल का भी समर्थन मिल रहा है.
उन्होंने कहा कि किसानों को सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार रुपये दिया जाना चाहिए. अभी वर्तमान में सरकार ने सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4892 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया है. किसान रामेश्वर ने बताया कि 6 हजार रुपये प्रति क्विंटल सोयाबीन की मांग बिल्कुल जायज है. प्रदर्शन में हंगामे की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने भी प्रयाप्त व्यवस्था की थी.