Mukesh Malhotra : मध्य प्रदेश की विजयपुर-बुदनी विधानसभा सीट पर बुधवार (13 नवंबर) सुबह 7 बजे से मतदान जारी है. इधर विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा की पत्नी का आरोप है कि 4-5 गाड़ियों से पुलिस आई और पति को वोट डालने से पहले ही कस्टडी में ले लिया. वहीं, कराहल टीआई भारत सिंह के अनुसार मुकेश मल्होत्रा को सुरक्षा की दृष्टि से साथ लाया गया है. उन्हें पुलिस की गाड़ी से ही मतदान केन्द्रों पर निरीक्षण कराएंगे.
मध्य प्रदेश की विजयपुर और बुदनी विधानसभा सीट उपचुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि शुरुआत में 50 साल से ज्यादा की उम्र वाले मतदाता केन्द्र पर वोट डालने पहुंच रहे हैं. दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दोनों ही सीटों पर सवा पांच लाख से अधिक मतदाता हैं. दोनों ही विधानसभा सीट वीआईपी सीट मानी जा रही है. दरअसल, विजयपुर में बीजेपी से वन मंत्री रामनिवास रावत मैदान में है, जबकि कांग्रेस से मुकेश मल्होत्रा. इधर बुदनी सीट पर बीजेपी ने पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल को, वहीं अन्य प्रत्याशी भी मैदान में हैं.
सुबह 5.00 बजे से शुरू हुई थी प्रक्रिया
दोनों ही विधानसभा सीटों पर होने वाले मतदान के लिए दो दिन पहले मंगलवार को ही मतदान कर्मी पहुंच गए. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कर्मी केंद्रों पर पहुंचे, जबकि सुबह 5.00 बजे से कर्मचारियों द्वारा मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई. सबसे पहले ईवीएम की रिहर्सल हुई. वहीं सुबह 7 बजे से आम मतदाताओं ने वोट डालना शुरू किया. इन दोनों ही सीटों पर मतदान के लिए लगभग 2800 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो शाम तक मतदान कराएंगे.
दोनों सीटों पर सवा 5 लाख मतदाता
प्रदेश की बुदनी व विजयपुर विधानसभा सीट पर कुल 5 लाख 31 हजार 616 मतदाता अपने मतदाताधिकार का प्रयोग कर दो विधायक चुनेंगे. विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 327 मतदान केन्द्र हैं, जबकि बुदनी में 363. विजयपुर में कुल वोट 2 लाख 54 हजार 817 मतदाता है, वहीं बुदनी में 2 लाख 76 हजार 799 मतदाता. विजयपुर में 1 लाख 33 हजार 581 पुरुष वोट हैं, जबकि बुदनी में 1 लाख 43 हजार 197. विजयपुर में 103 सर्विस वोट है, जबकि बुदनी में 195. विजयपुर में 2 ट्रांसजेंडर वोटर है, जबकि बुदनी में इनकी संख्या 0 है. विजयपुर में 1308 कर्मचारी चुनाव कराएंगे, जबकि बुदनी में 1452 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है.
शिवराज की मतदाताओं से अपील
बुधनी और विजयपुर के मतदाता बहनों-भाइयों, चुनाव लोकतंत्र का उत्सव है और मतदान हमारा परम कर्तव्य। मैं भी अपने परिवार के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागिता कर रहा हूं। आप भी अपने वोट का प्रयोग अवश्य करिए और सुयोग्य प्रतिनिधि को चुनिए।
सीएम यादव बोले- मतदान अवश्य करें
मप्र के सीएम मोहन यादव ने लोगों से उपचुनाव में मतदान करने की अपील की है। उन्होंने एक्स कर लिखा-बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित मतदाताओं से विनम्र निवेदन है कि उपचुनाव में मतदान अवश्य करें। लोकतंत्र के इस महापर्व में आपकी सहभागिता से ही लोकतंत्र मजबूत होगा और क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।
कांग्रेस प्रत्याशी ने किया मतदान, कहा- बदलाव की संभावना
बुधनी विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल मतदान से पहले माता, पिता और परिवार के बड़ों का आशीर्वाद लिया। इसके बाद वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए निकले। इस दौरान उनकी पत्नी भी उनके साथ मौजूद रहीं। मतदान करने के बाद राजकुमार पटेल ने कहा कि इस बार बुधनी में बदलाव की संभावना है।