pushpa 2 : साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकार अल्लू अर्जुन एक बार फिर चर्चाओं में है। 5 दिसंबर को फिल्म पुष्पा 2 रिलीज होने वाली है, इससे पहले फिल्म के ट्रेलर ने ही धमाल मचा दिया है। इतना ही नहीं फिल्म ने रिलीज से पहले ही 52 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है फिल्म में एक बार फिर रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन की जोड़ी देखने को मिलने वाली है।
बता दें कि, पुष्पा 2, पुष्पा से काफी अलग होने वाली है, क्योंकि जिस तरह से अल्लू अर्जुन का फर्स्ट लुक सामने आया है इसने ही फ्रेंड्स का दिल जीत लिया है और लोगों में फिल्म देखने की उत्सुकता को काफी ज्यादा बढ़ा दिया है। फिल्म में एक बार फिर अल्लू अर्जुन एक्शन सीन करते हुए नजर आएंगे। लेकिन इस बार अंदाज काफी ज्यादा अलग होगा।
Also Read – ब्रेकिंग: फिर बड़ा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानिए कितने बढ़े दाम
देखा जाए तो अल्लू अर्जुन साउथ के बड़े कलाकार हैं और अब तक अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्म दे चुके हैं लेकिन पुष्पा के बाद से उनकी लोकप्रियता काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। यही कारण है कि उनकी आने वाली फिल्म 52 साल का रिकॉर्ड तोड़ते जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ मुंबई के मशहूर गेयटी-गैलेक्सी मल्टीप्लेक्स में सभी छह स्क्रीनों पर स्क्रीन होगी और ऐसा करने वाली ये पहली फिल्म बनेगी।
इसी के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाएगी। बताया जा रहा है कि, फिल्म के हर रोज 18 शो होंगे और ऐसे अल्लू अर्जुन की ये फिल्म, फिल्म इंडस्ट्री के 52 साल के रिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास बनाने के लिए तैयार है। खबरों के अनुसार फिल्म को 12000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा जो कि अल्लू अर्जुन के लिए एक बड़ी उपलब्धि होने वाली है।
Also Read – Ladli Behna Yojana: लाडली बहना योजना पर आया बड़ा अपडेट, दिसंबर में सिर्फ इन महिलाओं को ही मिलेंगे पैसे
शनिवार से ‘पुष्पा 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और जनता का रिस्पॉन्स बता रहा है कि 5 दिसंबर को फिल्म थिएटर्स में धमाका करने वाली है। जिन थिएटर्स में फिल्म की बुकिंग शुरू हो चुकी है वहां टिकट बहुत तेजी से बुक हो रहे हैं और जल्द ही शोज भरने वाले हैं। ‘पुष्पा 2’ के टिकट्स की डिमांड भी तगड़ी है और इसलिए थिएटर्स में इसके टिकट प्राइस भी महंगे हैं।
दिल्ली में फिल्म का सबसे महंगा टिकट 1800 रुपये का है। हालांकि, दिल्ली में अभी भी ‘पुष्पा 2’ देखने के लिए पॉकेट फ्रेंडली ऑप्शन उपलब्ध हैं। मगर दिक्कत ये है कि ये बहुत देर तक नहीं बचने वाले। दिल्ली एनसीआर में जहां अधिकतर थिएटर्स मल्टीप्लेक्स हैं, वहीं राजधानी के आइकॉनिक सिंगल स्क्रीन थिएटर्स अभी भी सिनेमा देखना का मास-एक्सपीरियंस बचाए हुए हैं।
Also Read – मध्यप्रदेश में दिसंबर में छुट्टियां ही छुट्टियां, जारी हुए आदेश, देखें लिस्ट
अल्लू अर्जुन जैसे मास स्टार की फिल्म देखने के लिए इन थिएटर्स से बेहतर माहौल भला कहां मिलेगा। दिलचस्प बात ये है कि इन थिएटर्स में टिकट के दाम भी बहुत कम हैं और ये रिपोर्ट लिखे जाने तक इनमें अभी भी 5 दिसंबर यानी ‘पुष्पा 2’ रिलीज होने के पहले ही दिन शोज अवेलेबल हैं। साल की सबसे ज्यादा इंतजार की गई फिल्म पुष्पा 2 द रूल अब रिलीज के लिए तैयार है।
‘पुष्पा 2’ की रिलीज
‘पुष्पा 2’ की बात करें तो यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। सुकुमार द्वारा निर्देशित, फिल्म की स्टार कास्ट में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, तारक पोनप्पा और अन्य प्रमुख भूमिकाएं शामिल हैं।
पहले दिन की एडवांस बुकिंग से कमाई, टूटेगा ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड
‘पुष्पा 2’ की पहले दिन की एडवांस बुकिंग की बात करें, तो sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक इसके देशभर में 8 करोड़ 81 लाख से अधिक टिकट बिके। इस हिसाब से देखें, तो पहले दिन की एडवांस बुकिंग से ‘पुष्पा 2’ ने 8.8 करोड़ की कमाई कर ली। जबकि अभी चार दिन बाकी हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि एडवांस बुकिंग और कलेक्शन के मामले में यह ‘बाहुबली 2′ और KGF 2’ का रिकॉर्ड तोड़ सकती है। ‘बाहुबली 2’ ने एडवांस बुकिंग से 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का ग्रॉस कलेक्शन किया था। वहीं KGF 2 ने पहले दिन ही 80 करोड़स रुपये कमा लिए थे।