Rashtriya Ekta News : देशभर से कई ऐसी घटनाएं सामने आती है जो दिल दहला देती है अब एक ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर से सामने आया है। यहां एक ट्रक चालक ने सडक़ पर बैठी कई गायों को रौंद डाला। हादसे में 20 गोवंश की मौत हो गई, जबकि दर्जनों गायें गंभीर रूप से लहूलुहान हो गईं। घटना के बाद जहां ट्रक ड्राइवर फरार हो गया, वहीं इसको लेकर हिंदूवादी संगठनों में जबरदस्त आक्रोश है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में शराब के नशे में धुत एक कार चालक ने सडक़ पर बैठी दो गायों को कुचलकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना के बाद कार चालक फरार हो गया। वीडियो वायरल होने पर लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। उत्तरप्रदेश के संभल में दरिंदे ट्रैक्टर चालक ने मृत गाय को अपने ट्रैक्टर से बांधकर घसीटा। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों में जबरदस्त आक्रोश है। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।