Maha Kumbh 2025 : महाकुंभ का आज 9वां दिन है। मंगलवार को बिजनेसमैन गौतम अडाणी महाकुंभ पहुंचे। उन्होंने कहा- मैं यहां आकर बहुत उत्साहित हूं। इस्कॉन के शिविर में अडाणी ने लोगों से मुलाकात की। मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-पाठ किया।
अडाणी अब संगम और लेटे हनुमानजी मंदिर भी जाएंगे। 1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 5 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और 10 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में आएंगी। अब तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।
आतंकी खतरे के मद्देनजर महाकुंभ में ATS ने गंगाजल की जांच अपनी निगरानी में करानी शुरू कर दी। पहले भी संगम पर पानी की जांच रोज कराई जाती रही है, हालांकि अब इसमें ATS और डॉक्टरों की टीम शामिल की गई है।
Also Read – कुचल दिया जाएगा यूरोप…डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेते ही NATO देशों में मची खलबली
ग्रेटर नोएडा में रह रही पाकिस्तान की महिला सीमा हैदर संगम के लिए 51 लीटर गाय का दूध भेजेंगी। इस समय प्रग्नेंट होने की वजह से सीमा हैदर खुद नहीं जा पा रही हैं। उन्होंने श्रद्धा जताई है कि वकील एपी सिंह, पति सचिन और परिवार के अन्य लोगों के हाथों संगम में गाय के दूध से अभिषेक कराएंगी।
बता दें कि 32 साल की सीमा हैदर मई-2023 में अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आई थीं। वर्तमान में अपने भारतीय पति सचिन मीणा (27) के साथ ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कस्बे में रह रही हैं। दोनों की मुलाकात ऑनलाइन गेम पबजी के दौरान हुई थी। दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली थी।
महाकुंभ में खड़ेश्वरी बाबा का आशीर्वाद लेने के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ये बाबा पिछले नौ सालों में एक पल के लिए भी न तो बैठे हैं और न ही लेटे हैं। पूरे वक्त सिर्फ एक पैर पर ही खड़े रहते हैं। चौबीसों घंटे वह एक झूले का सहारा लेकर ही खड़े रहते हैं। झूले पर खड़े होकर ही वो नित्य क्रिया करते हैं, ईश्वर की आराधना करते हैं।
बाबा खड़े होकर ही फलाहार करते हैं और खड़े-खड़े ही नींद भी पूरी कर लेते हैं। इस तपस्या को खड़ेश्वरी तपस्या के रूप में जाना जाता है, जो कि एक हठ योग है। वे ये तपस्या समाज कल्याण का संकल्प लेकर कर रहे हैं।