प्रयागराज में 45 दिन तक चले महाकुंभ का समापन हो चुका है. इस पूरे कार्यक्रम में 66 करोड़ से ज्यादा लोगों ने भाग लिया. कार्यक्रम में सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम के लिए भारी पुलिस ब तैनात किया गया था. इसके साथ ही कई एजेंसियां भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर काम कर रही थीं. महाकुंभ के समापन के 10 दिन बाद यूपी पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जो महाकुंभ के दौरान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहा था.
पुलिस ने इस बारे में बताया कि महाकुंभ के दौरान गड़बड़ी और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का इनपुट था. यही कारण है कि उसी वक्त UP एटीएस ने मामले की जांच शुरू कर दी, जिससे उन्हें पंजाब तक ले गई. पंजाब और यूपी पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में बब्बर खालसा और आईएसआई के आतंकी लजर मसीह को गिरफ्तार किया है.
Also Read – खातेगांव पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर युवती से बनाए थे शारीरिक संबंध
पुलिस ने जिस आतंकी को पकड़ा है, उसको लेकर इनपुट था कि वह कुंभ में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहा है. यूपी के कौशांबी से इसे ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया है.
घटना को अंजाम देने के बाद पुर्तगाल भांगने का था प्लान
हिरासत में लिया गया आरोपी पहले से ही हिस्ट्रीशीटर है, जो कई बार हथियार और हिरोइन तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने कुछ साथियों के नाम भी बताए हैं. जो पहले पुलिस हिरासत से फरार हो गया था, उस दौरान उसे पकड़ने की पूरी कोशिश की गई, लेकिन ये हर बार चकमा देने में कामयाब रहा. आरोपी का प्लान महाकुंभ में घटना को अंजाम देने के बाद पुर्तगाल जाने का था.
पाकिस्तान से हथियार मंगाता था आरोपी
पुलिस टीम ने बताया कि पाकिस्तान से आरोपी ड्रोन के जरिए हथियार और मादक पादार्थ मंगाता था. इसके अलावा विदेशी हथियार भी मंगाता था. जांच के दौरान पाया गया कि आरोपी का तीन आईएआई एजेंटो के साथ संपर्क था. जिनसे ये लगातार बातचीत किया करता था.