छतरपुर। मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है। जहां TI ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। यह घटना ओरछा थाना क्षेत्र की है.
Also Read – महाकुंभ में होने वाला था आतंकी हमला, पाकिस्तान से आते हथियार, STF ने फेल किया प्लान, आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, कोतवाली थाने में पदस्थ टीआई अरविंद कुजूर ने पेप्टेक टाउन स्थित अपने आवास में मौत को गले लगाया लिया। काम के दबाव के चलते खौफनाक कदम उठाने की आशंका जताई जा रही है। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अगम जैन, विधायक ललिता यादव भी घटनास्थल पर पहुंची। फिलहाल, पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है।
परिवार के साथ पप्टेक टाउन में रहते थे अरविंद
पता चला है कि टीआई अरविंद कुजूर लंबे समय से छतरपुर में पदस्थ थे और अपने परिवार के साथ पप्टेक टाउन में रहते थे। घटना के वक्त परिवार घर पर था या नहीं अभी इसका पता नहीं चल पाया है और न ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा हो पाया है। घटना की जांच पड़ताल चल रही है. पिलहाल कोई कुछ कहने को तैयार नही है।