Surya Grahan 2024 : इस साल का अंतिम सूर्य ग्रहण आज 2 अक्टूबर बुधवार को लगने जा रहा है. आज साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है. सूर्य ग्रहण को एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में भी इसका विशेष महत्व होता है क्योंकि सूर्य को आत्मा का कारक माना जाता है. इसलिए जब भी सूर्य से जुड़ी कोई हलचल होती है तो उसका सीधा प्रभाव धरती पर रहने वाले जीवों पर पड़ता है. ऐसे में सूर्य ग्रहण को लेकर वैज्ञानिक ही नहीं, बल्कि ज्योतिष भी सचेत रहते हैं. साल का आखिरी सूर्य ग्रहण कन्या राशि और हस्त नक्षत्र में लगने जा रहा है.
यह सूर्य ग्रहण 6 घंटे 4 मिनट तक रहेगा. इस सूर्य ग्रहण के दिन सर्व पितृ अमावस्या है, जो अश्विन अमावस्या तिथि को पड़ता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सूर्य ग्रहण हमेशा अमावस्या के दिन ही लगता है, जबकि चंद्र ग्रहण पूर्णिमा के दिन लगता है. सूर्य ग्रहण लगने के 12 घंटे पहले ही सूतक काल लग जाता है. इसमें कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होता है. सूतक काल में भोजन बनाना, खाना, पूजा पाठ आदि नहीं करते हैं. इस समय में मंदिरों के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं.
भारत में दिखाई देगा सूर्य ग्रहण?
साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण आश्विन कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर आज लगने जा रहा है. यह ग्रहण दक्षिणी अमेरिका के उत्तरी भागों, प्रशांत महासागर, अटलांटिक, आर्कटिक, चिली, पेरू, होनोलूलू, अंटार्कटिका, अर्जेंटीना, उरुग्वे, ब्यूनस आयर्स, बेका आइलैंड, फ्रेंच पॉलिनेशिया महासागर, उत्तरी अमेरिका के दक्षिण भाग फिजी, न्यू चिली, ब्राजील, मेक्सिको और पेरू में कुछ जगहों पर दिखाई देगा.
भारतीय समयानुसार, साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण आज लगने जा रहा है. यह ग्रहण भारतीय समयानुसार आज रात 9 बजकर 12 मिनट पर शुरू होगा और इस ग्रहण का समापन 3 अक्टूबर की मध्यरात्रि 3 बजकर 17 मिनट पर होगा. इस सूर्य ग्रहण का मध्य समय रात 12 बजकर 15 मिनट पर होगा.
Also Read – खत्म हुआ 2024 का मानसून, इस साल हुई 2020 के बाद सबसे अधिक बारिश, मौसम विभाग ने बताई पूरी डिटेल
यह सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दृश्यमान होगा. इसलिए, इसका सूतक काल भारत में मान्य नहीं होगा. यानी कि इस ग्रहण का देश पर भौतिक प्रभाव, आध्यात्मिक प्रभाव, सूतक का प्रभाव या किसी प्रकार का धार्मिक प्रभाव नहीं पड़ने वाला है. इस ग्रहण के दौरान भारत में रहने वाले सभी लोगों के लिए सामान्य दिनचर्या होगी. शास्त्रों की मानें तो ग्रहण जहां लगता है और जहां दिखता है वहीं इसका प्रभाव भी पड़ता है. इसलिए, भारत में यह ग्रहण न दिखने के कारण इसका कोई भी प्रभाव भारतवासियों पर नहीं पड़ने वाला है.
कहां कहां दिखेगा सूर्य ग्रहण?
आज रात लगने वाला सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा. यह ग्रहण दक्षिणी अमेरिका के उत्तरी भागों, प्रशांत महासागर, अटलांटिक, आर्कटिक, चिली, पेरू, होनोलूलू, अंटार्कटिका, अर्जेंटीना, उरुग्वे, ब्यूनस आयर्स, बेका आइलैंड, फ्रेंच पॉलिनेशिया महासागर, उत्तरी अमेरिका के दक्षिण भाग फिजी, न्यू चिली, ब्राजील, मेक्सिको और पेरू में कुछ जगहों पर दिखाई देगा.
सूर्य ग्रहण का दुनिया पर प्रभाव
इस बार सूर्य ग्रहण कन्या राशि में लगने जा रहा है. ग्रहण के समय सूर्य पर राहु की पूर्ण दृष्टि रहेगी. साथ ही शनि के साथ सूर्य का षडाष्टक योग भी बनेगा और केतु भी सूर्य में मौजूद रहेंगे. साथ ही, इस ग्रहण में सूर्य, चन्द्रमा, बुध और केतु का संयोग बनेगा. राहु और केतु का अक्ष मीन और कन्या राशि में प्रभावशाली हो जाएगा. इसमें सूर्य, मंगल और केतु का प्रभाव बन गया है. यह स्थिति दुनिया भर में राजनैतिक रूप से भयंकर उथल पुथल मचा सकती है. शेयर बाजार और दुनिया भर की आर्थिक स्थिति हिल सकती है. कन्या और मीन राशि का प्रभाव विश्व भर में युद्ध और प्राकृतिक आपदाओं के संकेत दे रहा है.
Also Read – गोविंदा के लिए उज्जैन महाकाल मंदिर में महामृत्युंजय जाप, अभिनेता को सुबह लगी थी गोली
क्या है सूर्य ग्रहण
सूर्य ग्रहण तब लगता है जब सूर्य, चंद्रमा और पृथ्वी एक रेखा में आ जाते हैं और जब चंद्रमा सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है, जिससे चंद्रमा की छाया पृथ्वी पर पड़ती है और धरती के एक भाग पर अंधेरा छा जाता है. यही सूर्य ग्रहण कहलाता है.
ग्रहण की सावधानियां
ग्रहण काल में सामान्यत: सूतक लग जाता है. इस काल में बहुत सारी सावधानियां का पालन करना पड़ता है. हालांकि, ये ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. इसीलिए, नियमों के पालन की कोई आवश्यकता नहीं होगी. गर्भवती महिलाओं को भी चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है. हालांकि, जिन जगहों पर ये ग्रहण दिख रहा है, वहां रहने वाले भारतीय सूतक के नियमों का पालन कर सकते हैं.
ग्रहण काल में क्या करना लाभकारी होगा
1. ग्रहणकाल में मंत्र जाप करना, ध्यान करना विशेष लाभकारी होगा.
2. ग्रहणकाल में की गई पूजा निश्चित रूप से स्वीकार होती है.
3. मंत्र सिद्ध करना या दीक्षा लेना ग्रहण काल में विशेष शुभ होता है.
4. ग्रहण के बाद स्नान करके किसी निर्धन को दान अवश्य करें.
Also Read – MP बोर्ड 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, बोर्ड ने लिया अहम फैसला
सूर्य ग्रहण के दौरान क्यों होता है खाना पीना वर्जित?
धार्मिक शास्त्रों में बताया गया है कि सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ भी नहीं खाना चाहिए. स्कंद पुराण में भी उल्लेखित है कि सूर्य ग्रहण के दौरान भोजन करने से सेहत पर गलत असर पड़ता है. यह भी बताया गया है कि सूर्य ग्रहण के समय भोजन करने से सारे पुण्य और कर्म नष्ट हो जाते हैं.
सूर्य ग्रहण के बाद करते हैं ये 5 काम
1. जैसे ही सूर्य ग्रहण खत्म होता है, गंगाजल से पूजा घर के साथ ही पूरे घर की साफ-सफाई करते हैं.
2. उसके बाद परिवार के सभी सदस्य स्नान करके साफ कपड़े पहनते हैं. पुराने कपड़ों की सफाई करते हैं.
3. सूर्य ग्रहण के खत्म होने के बाद पूजा घर के सभी देवी और देवताओं को स्नान कराकर उनके वस्त्र बदलते हैं. उनका पूजन करते हैं, भोग लगाते हैं और आरती की जाती है. घंटी और शंख बजाने से ग्रहण की नकारात्मकता दूर होती है.
4. पूजा करने के बाद आपको गेहूं, लाल वस्त्र, लाल फल, लाल फूल आदि का दान करना चाहिए क्योंकि ये सभी वस्तुएं सूर्य देव से जुड़ी हुई हैं. चंद्र ग्रहण में चावल और सफेद वस्तुओं का दान करते हैं.
5. ग्रहण के खत्म होने के बाद ही आपको भोजन बनाना या खाना चाहिए. उसमें भी तुलसी के पत्ते अवश्य डाल दें. गर्भवती महिलाओं ने शिशु की सुरक्षा के लिए जो ज्योतिष उपाय किए हों, उनको घर से बाहर कर दें.