Rashtriya Ekta News : मध्यप्रदेश में किसानों को बड़ी सौगात दी गई है। राज्य सरकार ने जमीन अधिग्रहण पर मुआवजे का स्पेशल पैकेज देने का फैसला किया है। हाल ही में सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में इस महत्वपूर्ण निर्णय पर मुहर लगाई गई। मंत्रि-परिषद द्वारा किसानों को प्राप्त मुआवजा राशि के अंतर की राशि का स्पेशल पैकेज दिए जाने की स्वीकृति दी गई है।
मंत्रि-परिषद ने पीथमपुर में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क Multi Model Logistics Park की मुआवजा राशि पर ये स्पेशल पैकेज देने का निर्णय लिया है। यह लॉजिस्टिक पार्क भारतमाला परियोजना के अंतर्गत बनाया जा रहा है।
पार्क Multi Model Logistics Park Dhar के लिए धार जिले के जामोदी गांव के किसानों को मुआवजा दिया गया, लेकिन कलेक्टर गाइडलाइन कम होने के कारण राशि बहुत कम थी। मंत्रि परिषद ने इन किसानों को दिए गए मुआवजा के अंतर की राशि का स्पेशल पैकेज प्रदान किए जाने की स्वीकृति दे दी है।
धार के जामोदी के किसानों को मुआवजा राशि के अंतर की राशि के रूप में 30 करोड़ 52 लाख का स्पेशल पैकेज दिया जाएगा। प्रस्तावित मल्टी लॉजिस्टिक पार्क के दायरे में आई जमीनों की मुआवजा राशि कलेक्टर गाइडलाइन से कम होने पर किसानों को मुआवजा का यह स्पेशल पैकेज दिया जाएगा।
मंत्रि-परिषद द्वारा जामोदी के किसानों को स्पेशल पैकेज की दी गई स्वीकृति के अनुसार जमीन की कलेक्टर गाइडलाइन कम होने के कारण अंतर की राशि 24 लाख रुपए प्रति हेक्टेयर की दर से दी जाएगी। सभी 85 मालिकों को 63.581 हेक्टेयर जमीन के लिए 30 करोड़ 52 लाख का स्पेशल पैकेज दिया जायेगा। इसमें से 50 प्रतिशत राशि यानि 15 करोड 26 लाख राज्य सरकार देगी।