MP News : मध्य प्रदेश के किसानों के लिए फरवरी का महीना बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। राज्य और केंद्र सरकार मिलकर किसानों को आर्थिक सहयोग देने जा रही हैं।
राज्य सरकार की मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की 11वीं किस्त और केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर होगी। मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को 10 फरवरी को 2 हजार रुपए मिलेंगे, जबकि पीएम किसान योजना की राशि 24 फरवरी को जारी होगी।
सीएम किसान कल्याण योजना में मिलते हैं 6 हजार रुपए
सीएम किसान कल्याण योजना के तहत मध्यप्रदेश के 84 लाख से अधिक किसानों को सालाना 6 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी जाती है। यह राशि 3 किस्तों में चार-चार महीने के अंतराल पर मिलती है।
Also Read – ब्रेकिंग: पूर्व मुख्यमंत्री की तबीयत बिगड़ी, सांस लेने में तकलीफ, विशेष विमान से लाया जा रहा
इस योजना के अंतर्गत 10 फरवरी को किसानों को 11वीं किस्त के तौर पर 2 हजार रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव देवास जिले के सोनकच्छ में योजना की 11 वीं किस्त को जारी करेंगे।
योजना की आएगी 19वीं किस्त
केंद्र सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना पूरे देश में लागू है और किसानों के लिए सबसे बड़ी आर्थिक सहायता योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत किसानों को सालाना 6 हजार रुपए तीन किस्तों में दिए जाते हैं। 1 फरवरी 2019 को शुरू गई इस योजना के तहत अब तक किसानों के खातों में 18 किस्तों का भुगतान किया जा चुका है। फरवरी में 19वीं किस्त 24 तारीख को किसानों के खातों में जमा की जाएगी।
ऐसे चेक करें अपने किस्त का अपडेट
पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर मौजूद “Farmer Corner” पर क्लिक करें।
इसके बाद “Beneficiary Status” पर क्लिक करें।
मांगी गई जानकारी जैसे नाम, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर, और मोबाइल नंबर भरें।
“Get Data” बटन पर क्लिक करें।
इसके बाद आपकी भुगतान की गई किश्तों की पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी।