Dev Meena : निरंतर प्रयास और संघर्ष से प्राप्त फल अमृत की तरह मीठा होता है। देवास जिले के 19 साल के देव मीणा ने आज एक बार फिर बड़ा मुकाम हासिल किया है। उन्होंने उत्तराखंड के देहरादून में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में पोल वॉल्ट में 5.32 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल जीत लिया।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इससे पहले ये रिकॉर्ड 5.31 मीटर की छलांग के साथ शिवा सुब्रमण्यम के नाम था। देव ने आज शिवा का रिकॉर्ड तोड़ दिया और गोल्ड मेडल जीता।
कौन है देव मीणा
देव मीणा (Dev Meena) देवास जिले की खातेगांव तहसील के ग्राम सिल्फोड खेड़ा के रहने वाले हैं। देव के पिता एक किसान है। देव को बचपन से ही खेलों में रुचि रही है। देव के स्कूल गेम्स में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने पर ताऊजी (बड़े पिताजी) एडवोकेट आरएस मीणा ने उसे ट्रेनिंग के लिए भोपाल भेजा। देव पहले एथलीट (दौड़) की तैयारी कर रहे थे।
लेकिन भोपाल के कोच संजय कुमार की सलाह पर उन्होंने पोल वॉल्ट खेलना शुरू किया। खेलो इंडिया से पहले भी कई प्रतियोगिताओं में भाग लेकर जूनियर नेशनल लेवल पर सिल्वर मेडल भी जीत चुके हैं।
देव कुमार मीणा ने गांव से भोपाल तक पहुंचने और उसके बाद अपनी कड़ी मेहनत से खेलो इंडिया यूथ गेम्स में गोल्ड पदक जीतने में कामयाबी हासिल की। देव का टैलेंट सर्च के माध्यम से वर्ष 2020 में मध्यप्रदेश एथलेटिक अकादमी में चयन हुआ था।
क्या है पोल वॉल्ट गेम
पोल वॉल्ट एक ट्रैक और फ़ील्ड इवेंट है। इसमें एथलीट एक लचीले पोल की मदद से ऊंचे बार पर कूदता है। इसे पोल जंपिंग भी कहा जाता है। यह खेल ऊंची कूद की तरह होता है। पोल वॉल्ट में एथलीट को रनवे पर तेज़ी से दौड़ना होता है और फिर खुद को एक ऊंचे क्रॉसबार पर उछालना होता है।