Virat Kohli : चैम्पियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कोहली जल्द ही रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेलते नजर आएंगे. दूसरी ओर रोहित शर्मा की भी पुष्टि हो गई है. रणजी ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें रोहित शर्मा को भी शामिल किया गया है.
इसी बीच खबर आ रही है कि विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में दिल्ली की टीम से खेलते नजर आएंगे. दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) के सूत्रों ने यह जानकारी दी है. सूत्रों की मानें तो कोहली ने DDCA को बता दिया है कि वो रेलवे के खिलाफ मैच में उपलब्ध रहेंगे. दिल्ली टीम को रेलवे के खिलाफ यह मैच 30 जनवरी से खेलना है. कोहली यह मुकाबला खेलते दिखेंगे.
रेलवे के खिलाफ मैच खेल सकते हैं कोहली
विराट कोहली घरेलू क्रिकेट खेलने वाले भारत के बड़े खिलाड़ियों में ताजा नाम है. वे छठे राउंड में नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि उनकी गर्दन में दिक्कत है. कोहली रेलवे के खिलाफ मैच में खेलने उतरते हैं तो 13 साल में यह उनका पहला रणजी मैच होगा.
कोहली आखिरी बार 2012 में रणजी मैच खेलने उतरे थे. उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ गाजियाबाद में आखिरी बार रणजी मैच खेला था. दिल्ली की टीम को रणजी में अपना अगला मुकाबला 23-25 जनवरी के बीच सौराष्ट्र के खिलाफ राजकोट में खेलेगी. कोहली यह मुकाबला नहीं खेलेंगे.
बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है. रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर मुंबई के लिए खेल रहे हैं. जबकि शुभमन गिल पंजाब के लिए खेलने जा रहे हैं.
खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं विराट कोहली
कोहली रेड बॉल फॉर्मेट में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. इसके लिए उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में उन्होंने पर्थ टेस्ट में शतक बनाया. जबकि 9 पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए और आठ बार स्टंप के पीछे ऑफ साइड की गेंद से छेड़खानी करते हुए वो कैच आउट हुए.