Pithampur : भोपाल गैस त्रासदी के दौरान यूनियन कार्बाइड में बचे कचरे को लेकर धार जिले के पीथमपुर में लगातार बवाल मच रहा है. प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसमें छह लोगों को आरोपी बनाया गया है. आरोप है कि फैक्ट्री से लगे कुछ गांव के लोगों ने रामकी इंडस्ट्री की फैक्ट्री पर पथराव किया.
यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर लगातार लोग सड़कों पर उतर रहे हैं. पीथमपुर में रामकी एनवायरो इंडस्ट्री की फैक्ट्री पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया. दरअसल, यह फैक्ट्री पीथमपुर के पास तारापुर इलाके में स्थित है. तारापुर इलाके के लोग भी इसका विरोध कर रहे हैं. उधर पुलिस ने इस मामले में अभी तक तीन मामले दर्ज किए हैं, जिनमें चक्का जाम और बिना अनुमति प्रदर्शन करने की धाराओं में कार्रवाई की गई है.
Also Read – ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने का अलर्ट, 15 राज्यों में भयंकर बारिश की चेतावनी, कोहरे-बर्फबारी का भी अलर्ट
पीथमपुर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
इसमें 100 लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. लोगों को अफवाह से दूर रहने की भी अपील की गई है. पुलिस अधीक्षक धार मनोज सिंह ने बताया कि प्रदर्शन को देखते हुए पीथमपुर में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है. उन्होंने कहा, जिला प्रशासन के साथ मिलकर पूरी स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
अधिकारी दे रहे ग्रामीणों को समझाइश
भोपाल से कचरा को पीथमपुर पहुंचा दिया गया है, लेकिन अभी उसे नष्ट करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है. सरकार ने भी स्पष्ट कह दिया है कि अभी इसका निस्तारीकरण नहीं होगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस बात की पुष्टि की है. उधर एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांति के साथ सहयोग करने की अपील की है.