MP News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जापानी बुखार (इंसेफेलाइटिस) का प्रकोप तेजी से फैलता जा रहा है। जिस सागरताल सरकारी मल्टी में पहला मरीज मिला था, वहीं अब 11 संदिग्धों में इसके लक्षण मिले हैं। इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। सभी के सैंपल को जांच के लिए बाहरी लेबोरेटरी भेजा जाएगा।
बता दें कि सागर ताल स्थित सरकारी मल्टी इलाके में 15 साल की किशोरी जापानी बुखार की चपेट में आई थी। जापानी बुखार की चपेट में आने से वह कोमा में चली गई थी। हालांकि, वक्त पर इलाज मिलने की वजह से उसकी सेहत में सुधार हो गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम किशोरी में वायरस के आने की हिस्ट्री तलाश रही है।
मच्छरों के काटने से फैलता है जापानी बुखार
जानकारों की मानें तो यह वायरस एक से दूसरे व्यक्ति के संपर्क में आने से नहीं फैलता है. जब भी कोई व्यक्ति इंसेफेलाइटिस का शिकार होता है, तब उसे थकान, सिर दर्द, बुखार, उल्टी के लक्षण दिखाई देते हैं. मच्छरों के काटने से यह बीमारी फैलती है. इस बीमारी में समय पर इलाज नहीं होने पर मस्तिष्क में सूजन हो सकता है. इसलिए जैसे ही ऐसे लक्षण दिखें तो तत्काल डॉक्टर के संपर्क में आना चाहिए.