Indore News : मध्यप्रदेश के इंदौर में होली की ड्यूटी पर तैनात थाना प्रभारी संजय पाठक का दुखद निधन हो गया। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
यह घटना इंदौर के पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। थाना प्रभारी संजय पाठक शुक्रवार को बेटमा में होली की ड्यूटी पर तैनात थे। अचानक सीने में दर्द होने पर उन्हें बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, उनके पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी।
वरिष्ठ अधिकारियों ने जताया शोक
संजय पाठक इंदौर के आईजी ऑफिस में पदस्थ थे और मूल रूप से भोपाल के रहने वाले थे। उनके निधन की खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और शोक व्यक्त किया।
Also Read – पूर्व विधायक पर जानलेवा हमला, बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, चलाई 12 राउंड गोलियां, मचा हड़कंप
होली मिलन समारोह रद्द
थाना प्रभारी संजय पाठक के आकस्मिक निधन के कारण शनिवार को डीआरपी लाइन में होने वाला पुलिस का होली मिलन समारोह रद्द कर दिया गया है।
एक अनुभवी अधिकारी थे संजय पाठक
संजय पाठक 1988 बैच के एक अनुभवी पुलिस अधिकारी थे। उन्होंने इंदौर के कई थानों में अपनी सेवाएं दी थीं। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी सुरभि पाठक एक राष्ट्रीय स्तर की शूटर हैं और भारतीय टीम का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
डीजीपी ने दी श्रद्धांजलि
मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने थाना प्रभारी संजय पाठक के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री मोहन यादव और डीजीपी कैलाश मकवाना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके यह जानकारी दी और अपनी ओर से श्रद्धांजलि भी प्रकट की। सीएम ने लिखा कि, इंदौर ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत बेटमा में ड्यूटी पर तैनात कर्तव्यनिष्ठ मध्य प्रदेश पुलिस निरीक्षक श्री संजय पाठक की हृदयाघात से असामयिक मृत्यु का अत्यंत ही दुखद समाचार मिला है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं सभी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। कर्तव्य निर्वहन करते हुए जनसेवा के प्रति आपका समर्पण सदैव याद किया जाएगा। शोक की इस घड़ी में पूरा प्रदेश शोकाकुल परिजनों के साथ है।