Bherunda : भैरूंदा तहसील में धर्म परिवर्तन का चौंकाने वाला एक मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति के द्वारा लोगों के इलाज के नाम पर धर्मांतरण कराया जा रहा है। उसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि वह व्यक्ति कुछ लोगों को फूंक मार रहा है और फूंक मारते ही लड़के और लड़कियां जमीन पर गिर रहे हैं फिर वह उन्हें उठाकर कुछ बोलकर ठीक करने का दावा कर रहा है।
यह मामला तहसील क्षेत्र के ग्राम पाडलिया का है। यहां पर भोले वाले मजदूर आदिवासी समुदाय के लोगों के इलाज के नाम पर धर्मांतरण किया जा रहा है। रविवार को इसकी जानकारी लगते ही हिंदू संगठन के कार्यकर्ता ग्राम पाडलिया पहुंचे। एक मकान में सैकड़ों की संख्या में महिलाएं और आदिवासी उपस्थित मिले। इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।
थाना प्रभारी घनश्याम दांगी पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे। उन्होंने उपस्थित लोगों से बात की। उन्होंने बताया कि भूरा पिता घासीराम यहां पर प्रार्थना और इलाज के नाम पर हम लोगों को बुलाता है। कुछ लोगों ने बताया कि यहां आने पर हमारी बीमारी दूर हो जाती है। इस संबंध में जो जानकारी मिली है वह यह है कि उक्त व्यक्ति भूरा के द्वारा पिछले 10 साल से यह काम चलाया जा रहा है। इसका नेटवर्क इतना है कि यहां भोपाल, हरदा, सीहोर, बुधनी, इछावर, खातेगांव देवास तक के लोग यहां पहुंच रहे हैं। भूरा के द्वारा यह खेल कई वर्षों से चलाया जा रहा है। आदिवासी महिलाएं कुछ भी बोलने से कतरा रही हैं। वह केवल इतना कहती हैं कि यहां आने से हमारी तबीयत ठीक हो जाती है।
हिंदू संगठनों ने पुलिस से इसकी शिकायत कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। संगठन के द्वारा एसडीओपी दीपक कपूर एवं थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंप कर आदिवासियों को बरगलाकर धर्म परिवर्तन करने वाले पर सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की। पुलिस का कहना है कि इस मामले में साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं थाना प्रभारी घनश्याम दांगी का कहना है कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने शिकायती आवेदन दिया है। उनके आवेदन में धर्म परिवर्तन की शिकायत की गई है, आवेदन की जांच की जा रही है।
साक्ष्य मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। इस मामले पर पुलिस नजर रखे हुए है हिंदूवादी संगठनों का कहना है कि भैरूंदा तहसील के कई गांव में धर्म परिवर्तन का यह खेल चल रहा है। क्षेत्र के ग्रामीण एवं आदिवासी इलाके में हजारों की संख्या में हिंदू धर्म के लोगों ने अपना धर्म बदल लिया है। धर्मांतरण कराने वाले लोगों ने उन्हें कई तरह के प्रलोभन दिए हैं। इसलिए संगठनों ने इस मामले में पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में पुलिस को बताया कि भूरा के द्वारा भोले वाले व्यक्ति को लालच देखकर धर्म परिवर्तन कराया जाता है। इसके बाद वह अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करते है, हमारी सरकार से मांग है कि जो लोग अशिक्षित और गरीब लोगों का धर्मांतरण करा रहे हैं उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगा तो हमारा संगठन फिर खुद इस मामले पर संज्ञान लेगा।