Harda : हरदा के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की गोपीकृष्ण कालोनी में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक मकान में मोहल्ले के लोगों ने बाहर से ताला लगा दिया और पुलिस को बुला लिया। पुलिस के आने पर दरवाजा खोला गया, तो मकान के अंदर तीन महिलाएं और दो पुलिसकर्मी संदिग्ध अवस्था में मिले। पुलिस अधीक्षक ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
दरअसल कालोनी के एक मकान में हो रही अनैतिक गतिविधियों से रहवासी परेशान थे। बार बार शिकायत करने पर जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तब रहवासियों ने खुद ही सबक सिखाने का निर्णय लिया। संदिग्ध गतिविधि वाली कुछ महिलाएं और पुरुष मकान के भीतर गए तब कालोनीवासियों ने बाहर से ताला लगा दिया और पुलिस को बुला लिया।
Also Read – Jio Unlimited Offer: IPL 2025 पर मुकेश अंबानी का बड़ा तोहफा, क्या है पूरा प्लान?
पिछले कुछ महीने से पुलिस कर्मी महिलाओं और ग्राहकों को मकान में बुलाकर सेक्स रैकेट का धंधा चला रहा था। मोहल्ले वाले संदिग्ध गतिविधियों के संचालन से परेशान थे। उक्त पुलिस कर्मी की हरकत से पूरा मोहल्ला परेशान था। हंगामा होने के बाद पुलिस ने तीन महिलाएं सहित दो पुलिस कर्मी और एक युवक को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने 2 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर मामले की जांच के लिए टीम गठित कर दी है।
Also Read – अंबेडकर जयंती पर CM मोहन यादव ने किए 2 बड़े ऐलान