Amit Shah Big Announcement : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का संकल्प पत्र जारी किया. इस दौरान अमित शाह ने ऐलान किया कि जम्मू-कश्मीर में मेट्रो का काम शुरू होगा. किसानों को 10 हजार रुपए सालाना दिया जाएगा. क्षतिग्रस्त मंदिरों का पुनर्निमाण किया जाएगा. IT हब की स्थापना की जाएगी. बुजुर्ग, दिव्यांगों की पेंशन बढ़ाई जाएगी. भूमिहीनों को 5 मरला जमीन दी जाएगी.
अमित शाह ने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूहों के ऋण माफ किए जाएंगे. 5 लाख रोजगार के अवसर पैदा करेंगे. जम्मू में तवी रिवर फ्रंट बनाया जाएगा. श्रीनगर में एम्यूजमेंट पार्क बनाया जाएगा. डल झील का विश्व स्तर पर विकास किया जाएगा. मां सम्मान योजना लेकर आएंगे. उज्ज्वला योजना के तहत 2 सिलेंडर दिए जाएंगे. छात्रों को 10 हजार रुपए कोचिंग फीस दी जाएगी. किश्तवाड़ में आयुष हर्बल पार्क बनेगा. राजौरी को टूरिज्म स्पॉट बनाएंगे. घर की एक महिला को 18 हजार रुपए सालाना दिए जाएंगे. कॉलेज छात्रों को हर साल 3 हजार रुपए की सहायता दी जाएगी.
– आतंकवाद और अलगाववाद का पूरी तरह सफाया करके जम्मू-कश्मीर को विकास और प्रगति में देश में सबसे अग्रणी बनाएंगे.
– मां सम्मान योजना लेकर आएंगे. इसके तहत जम्मू और कश्मीर के घर की सबसे वरिष्ठ महिला को सालाना 18 हजार रुपए प्रदान किए जाएंगे. साथ ही महिला स्वयं सहायता समूहों के बैंक ऋण पर ब्याज को लेकर राज्य सरकार सहायता करेगी. जबकि उज्ज्वला लाभार्थियों को हर साल 2 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे.
– पंडित प्रेमनाथ डोगरा रोजगार (PPNDRY) के जरिए जम्मू और कश्मीर में 5 लाख रोजगार के अवसर पैदा करेंगे.
– ‘प्रगति शिक्षा योजना’ के अंतर्गत कॉलेजों के स्टूडेंट्स को यातायात संबंधी भत्ते के रूप में सालाना 3 हजार रुपए दिए जाएंगे.
– जम्मू-कश्मीर के युवाओं को JKPSC और UPSC जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सक्षम बनाएंगे. इसके लिए समय पर साक्षात्कार के साथ निष्पक्ष और न्यायपूर्ण भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी. 2 साल के लिए 10 हजार तक की कोचिंग फीस दी जाएगी. परीक्षा केंद्रों तक यातायात संबंधी लागत और एकमुश्त आवेदन शुल्क दिया जाएगा.
– दूर दराज के क्षेत्रों में उच्चतर मााध्यमिक कक्षाओं में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को टैबलेट-लैपटॉप दिए जाएंगे.
– अटल आवाास योजना के माध्यम से भूमिहीन लोगों को 5 मरला जमीन का मुफ्त आवंटन दिया जाएगा.
– बिजली-पानी के बकाया बिलों के लिए एक समाधान योजना लाएंगे. हम ‘हर घर नल से जल’ के जरिए पेयजल उपलब्ध कराएंगे. सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के जरिए परिवारों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएंगे, जिसमें सौर उपकरण की स्थापना के लिए 10 हजार की सब्सिडी दी जाएगी.
– वृद्धावस्था, विधवा और विकलांगता पेंशन को 1 हजार से तीन गुना बढ़ाकर 3 हजार करेंगे. जिससे कमजोर वर्गों के लिए सम्मानजनक जीवन सुनिश्चित हो सके.
– हम सभी के लिए सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए आयुष्मान भारत सेहत योजना के 5 लाख करवेज के अलावा 2 लाख दिए जाएंगे.
– हम मौजूदा और आगाामी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के जरिए 1,000 नई सीटें जोड़ेंगे.
– पीएम किसान सम्माान निधि के तहत 10 हजार रुपए दिए जाएंगे, जिसमें मौजूदा 6 हजार के साथ अतिरिक्त 4 हजार रुपए शाामिल होंगे.
-सरकारी कर्मचारियों के लिए सुधार लागू करेंगे जिसमें सरकारी सेवाओं में अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों के लिए पदोन्नति में आरक्षण सुनिश्चित होगा. सभी कर्मचारियों विशेषकर कश्मीर घाटी में कार्यरत अनुसूचित जाति और अन्य कर्मचारियों के लिए स्थानांतरण नीति बनाई जाएगी.
– हम अग्निवीरों को जम्मू कश्मीर की सरकारी नौकरियों और पुलिस भर्ती में 20 फीसदी कोटा देंगे. और सामान्य कोटे पर कोई प्रभाव डाले बिना जम्मू-कश्मीर की आरक्षण नीति का पालन करेंगे.