बुझ गया इकलौता चिराग…इंदौर के गुलमर्ग परिसर के पास बने तालाब में डूबने से बच्चे की मौत, दोस्तों के साथ पहुंचा था नहाने
By Ashish Meena
June 18, 2025
Gulmarg Complex Indore : इंदौर के कनाड़िया थाना क्षेत्र स्थित गुलमर्ग परिसर के पास बने तालाब में मंगलवार को 12 वर्षीय अश्विन की डूबने से मौत हो गई। वह खेलने का कहकर घर से निकला था और अपने दोस्तों के साथ नहाने चला गया, लेकिन गहराई का अंदाजा न लग पाने से वह डूब गया। जब तक उसे बाहर निकाला गया, तब तक उसकी सांसें थम चुकी थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कनाड़िया पुलिस के मुताबिक, मृतक अश्विन पुत्र सुरेश रमाबाई नगर में रहता था। वह कक्षा 5 का छात्र था और दोपहर में दोस्तों के साथ घर से करीब 3 किलोमीटर दूर अंबा मुलिया इलाके में नहाने गया था। नहाते समय वह अचानक गहराई में चला गया। उसके दोस्तों ने शोर मचाकर मदद मांगी, जिसके बाद आसपास के लोग पहुंचे और किसी तरह अश्विन को तालाब से बाहर निकाला। उसे तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
माता-पिता का इकलौता बेटा था अश्विन
मामा कैलाश ने बताया कि अश्विन दो बड़ी बहनों का इकलौता भाई था। उसके पिता ऑटो चलाते हैं और मां गृहिणी हैं। घटना के समय अश्विन ने घरवालों से कहा था कि वह खेलने जा रहा है। परिजन उसके पास ही किसी दोस्त के घर जाने का समझकर निश्चिंत थे। कुछ देर बाद हादसे की खबर घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया।
पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा
पुलिस ने पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा दिया है। वहीं तालाब के किनारे कोई चेतावनी बोर्ड या सुरक्षा इंतजाम न होने की भी जानकारी जुटाई जा रही है।