MP News : मध्यप्रदेश में कक्षा 10वीं, 12वीं की प्री-बोर्ड परीक्षा के सभी प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर लीक हो गए हैं। शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा तक पहुंची है। उन्होंने प्रकरण की जांच कराने की बात कही है।
प्री-बोर्ड परीक्षा 16 जनवरी को प्रारंभ हुई थी जो 24 जनवरी तक चलना है। प्रश्न पत्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से सभी स्कूल प्राचार्यों को उनके लाग-इन आईडी से खुलने वाले पोर्टल पर भेजे गए हैं।
फोटो कॉपी के दौरान लीक होने की संभावना
डीईओ ने कहा कि उनका दायित्व है कि वे पोर्टल से प्रश्न पत्र डाउनलोड करके उनकी फोटो कॉपी कराकर परीक्षा कराए। आशंका है कि फोटो कॉपी बाहर कराने से प्रश्न पत्र लीक हुए हैं। ये कहां से हुआ है ये कहना अभी थोड़ा मुश्किल है।
बहरहाल, प्रश्न पत्र लीक ने व्यवस्था पर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। महीने भर बाद 25 फरवरी से वार्षिक परीक्षा प्रारंभ होना है। ऐसे में अतिरिक्त सतर्कता न बरती गई ताे वार्षिक परीक्षा के प्रश्न पत्र भी लीक हो सकते हैं।