MP News : मध्यप्रदेश के सागर में आयकर की टीम ने भाजपा से पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी की 44 बेनामी संपत्तियां अटैच कर लीं। एक माह में यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले टीम ने बंडा से भाजपा के पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर के बंगले से अकूत संपत्ति की थी।
आयकर ने एक पत्र के जरिए जिला पंजीयन विभाग को अटैच प्रॉपर्टी का विवरण दिया है। अब इनकी खरीदी-बिक्री नहीं हो सकेगी। विभागीय सूत्रों की मानें तो केशरवानी के अन्य दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। इनकी बारीकी से जांच करने के बाद विभाग दस्तावेजों के आधार पर टैक्स निर्धारण करेगा।
बंडा पूर्व विधायक के बाद दूसरी कार्रवाई
आयकर ने 8 जनवरी को आयकर विभाग ने सागर में बेनामी संपत्ति के मामले में बंडा से पूर्व विधायक राठौर के बंगले में दबिश दी थी। यहां अकूत संपत्ति मिलने के साथ ही पूर्व पार्षद केशरवानी के कई ठिकानों पर भी दबिश दी। टीम ने यहां से 4.7 किलो सोना-जेवरात के अलावा सात बेनामी लग्जरी वाहन भी जब्त किए थे।