MP Gehu Kharidi: मध्य प्रदेश में आज से न्यूनतम मुल्य पर गेहूं की खरीदी होनी थी. लेकिन अब इसके तारीखों में बदलाव कर दिया गया है. एमपी में अब गेहूं की खरीदी आज यानी 01 मार्च की बजाय 15 मार्च 2025 से किया जाएगा. सबसे पहले भोपाल, इंदौर, उज्जैन और नर्मदापुरम संभाग से गेहूं की खरीदी की जाएगी. इसके बाद बाकी संभागों से 17 मार्च से गेहूं की खरीदी शुरू की जाएगी.
31 मार्च से पहले करवा ले पंजीयन
मध्य प्रदेश में गेहूं की खरीदी 2,600 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की डिमांड पर गेहूं खरीदी की तारीखों में बदलाव किया है. इस बार मोहन सरकार किसानों को प्रति क्विंटल 175 रुपये बोनस भी देगी. बताते चले कि मध्य प्रदेश में गेहूं खरीदी के लिए अब तक 2 लाख 91 हजार से अधिक किसानों ने पंजीयन कराया है. गेहूं खरीदी के लिए मध्य प्रदेश में करीब 4000 उपार्जन केंद्र बनाये जाएंगे. जिन किसानों ने अब तक पंजीयन हीं करवाया है, वो 31 मार्च के पहले करवा लें.
Also Read – ब्रेकिंग: मार्च के पहले दिन महंगाई का झटका! महंगा हुआ गैस सिलेंडर, कीमतों में हुआ इतना इजाफा
175 रुपये अतिरिक्त बोनस
बता दें कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में भारत सरकार की तरफ से समर्थन मूल्य में 150 प्रति क्विंटल की वृद्धि करते हुए 2425 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित किया गया है. वहीं, मध्य प्रदेश की मोहन सरकार 2425 रुपये के अतिरिक्त 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा की है. ऐसे में अब एमपी के किसानों को 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की जाएगी.
80 मीट्रिक टन गेहूं का अनुमान
इस बार प्रदेश में 80 लाख मीट्रिक टन गेहूं उत्पादन का अनुमान लगाया जा रहा है. इस हिसाब से समर्थन मूल्य की राशि 19,400 करोड़ और बोनस राशि 1,400 करोड़ का किसानों को भुगतान देना होगा. गेहूं खरीदी के लिए मध्य प्रदेश में करीब 4000 उपार्जन केंद्र बनाये जाएंगे.
क्यों बदली गई गेहूं खरीदी की तारीख
बताया जा रहा है कि प्रदेश में अभी गेहूं की फसल कटाई पूरी नहीं हुई है. वहीं, मंडियों में आ रहे गेहूं में नमी अधिक देखने को मिल रहा है. इस वजह से गेहूं उपार्जन की तारीख आगे बढ़ाई गई है.