Santosh Meena : खातेगांव विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संतोष मीणा लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं। वह आए दिन बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं और आगामी रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं।
अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से मुलाकात की थी और आज वह भोपाल पहुंचे हैं, जहां उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की और कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
इस मुलाकात के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने अपने बेटे की शादी का निमंत्रण संतोष मीणा को दिया। बता दें कि शिवराज सिंह चौहान के दोनों बेटे कार्तिकेय और कुणाल जल्द ही विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं।
शिवराज के छोटे बेटे कुणाल की शादी 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे पर भोपाल में होगी, जबकि कार्तिकेय 5 और 6 मार्च को उदयपुर में शादी के बंधन में बंधेंगे। शिवराज ने बेटों की शादी के लिए कई नेताओं और उद्योगपतियों को निमंत्रण दिया है। वह पीएम मोदी को भी निमंत्रण दे चुके हैं।
आज संतोष मीणा, शिवराज सिंह चौहान के निज निवास पहुंचे जहां उन्हें कृषि मंत्री ने दोनों बेटों की शादी में आने का निमंत्रण दिया। इस दौरान संतोष मीणा के साथ कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि संतोष मीणा पिछले कई वर्षों से भाजपा से जुड़े हुए हैं और वह क्षेत्र की जनता के लिए आए दिन कई ऐसे कार्य करते हैं जो चर्चाओं का विषय बन जाते हैं।