BJP : भारतीय जनता पार्टी में पिछले कई दिनों से भगदड़ मची हुई है. हरियाणा के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसके बाद पार्टी में बगावत के सुर उठने लगे है. टिकट न मिलने से पार्टी के कई नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है. इस बीच पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता बच्चन सिंह आर्य ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने 4 लाइन में इस्तीफा लिखकर बीजेपी की प्राइमरी मेंबरशिप भी छोड़ने का ऐलान किया है.
जानकारी के मुताबिक बच्चन सिंह आर्य जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के बागी विधायक रामकुमार गौतम को सफीदों से पार्टी का टिकट मिलने से नाराज थे. इसी के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है. 2 दिन पहले पूर्व मंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि ‘लगा दो आग पानी में, शरारत हो तो ऐसी हो, मिटा दो हस्ती जुल्मों की, बगावत हो तो ऐसे हो’. जिसके बाद से कयास लगाए जाने लगे थे कि वो पार्टी को अलविदा कह सकते हैं.
बताया जा रहा है कि बच्चन सिंह आर्य आर्य जींद में सफीदों विधानसभा क्षेत्र से टिकट चाहते थे, लेकिन बीजेपी ने उनकी जगह जेजेपी के रामकुमार गौतम को उम्मीदवार बना दिया. पार्टी के इस फैसले से वो नाराज थे. पूर्व मंत्री ने चिट्ठी में लिखा, ”मैं बच्चन सिंह आर्य विधानसभा क्षेत्र सफीदों आज दिनांक 07-09-24 को बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और प्रदेश कार्यकारिणी से त्याग पत्र देता हूं.”. चुनाव से पहले बच्चन सिंह का इस्तीफा बीजेपी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
दरअसल बीजेपी की पहली लिस्ट में जारी होने के बाद पार्टी नेताओं के बीच मतभेद उभरकर सामने आए हैं. पार्टी ने कई नेताओं का टिकट काटकर दूसरे लोगों पर दांव लगाया है. लिस्ट जारी होने के बाद हरियाणा में बीजेपी बगावत के सुर उठने लगे हैं. कई बड़े नेताओं ने पार्टी से अलविदा कह दिया है.
हरियाणा के कैबिनेट मंत्री चौधरी रणजीत सिंह चौटाला ने भी पार्टी छोड़ दी है. रानिया विधानसभा से टिकट न मिलने से नाराज थे. हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर एक फेज में 5 अक्टूबर को मतदान होगा. वहीं नतीजे 8 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे. चुनाव की तारीख के ऐलान के साथ ही सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं. सूबे में बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी मैदान में हैं.