MP Hindi News : मध्यप्रदेश में पिछले कई दिलों से किसानों के द्वारा सोयाबीन की फसल के दाम बढ़ाने की मांग की जा रही है। बुधवार को राजगढ़ जिले के किसानों के द्वारा सांसद रोडमल नागर के गृहनगर पचोर में एक विशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर के किसान हजारों की तादाद में शामिल हुए। किसानों की प्रमुख मांग उनकी सोयाबीन की फसल की खरीदी सरकार के द्वारा छह हजार रुपये प्रति क्विंटल की मान से की जाए, जिसके लिए उन्होंने तहसीलदार को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
आपको बता दें, बुधवार को राजगढ़ जिले के पचोर में बाइक, ट्रैक्टर व पैदल के माध्यम से जिले भर के किसानों के द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की तादाद में किसान शामिल हुए। उक्त विशाल रैली बोड़ा नाके से शुरू होते हुए प्रमुख मार्ग से गुजरते हुए तहसील परिसर में पहुंची। जहां किसानों ने तहसीलदार प्रियंक श्रीवास्तव को राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित करते हुए सोयाबीन की फसल में मूल्य वृद्धि के साथ-साथ रोड पर घूम रही गोवंश को गोशाला में पहुंचाने की व्यवस्था करने, किसानों को समय पर बिजली उपलब्ध कराने सहित विभिन्न मांग की।
साथ ही किसान संगठन ने ज्ञापन देते हुए शासन प्रशासन को चेतावनी भी दी कि यदि हमारी मांग 10 दिन के अंदर नहीं मानी गई तो दस दिवस के बाद राजगढ़ जिले में उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसमें रोड पर चक्का जाम व धरना प्रदर्शन होगा। इसमें मंडियों को बंद करेंगे और फसल नहीं बेचने दी जाएगी, जिसकी समस्त जवाबदारी शासन प्रशासन की रहेगी। हम तहसीलदार से निवेदन करते हैं कि हमारी मांगें शीघ्र ही मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाएं।
गौरतलब है कि राजगढ़ जिले में अधिक मात्रा में किसानों के द्वारा सोयाबीन की फसल की खेती की जाती है, जिस कारण किसानों के लिए सोयाबीन की फसल की कीमत चिंता का विषय है और इसी लिए किसानों के सभी संगठन एकजुट होकर सड़क पर निकले और विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।