MP News : मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने गुरुवार (23 जनवरी) को ऐलान किया कि राज्य के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी होगी. नरसिंहपुर में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से संकल्प लिया है कि 17 अलग-अलग धार्मिक नगरी में हम शराबबंदी करने की घोषणा कर रहे हैं. न कोई देशी और न कोई विदेशी किसी तरह की शराब इन धार्मिक नगरी में नहीं मिलेंगी. ये हमारे उस संकल्प को पूरा करते हैं जिस आधार पर हमने अपनी सरकार को चलाने का फैसला लिया है.
नर्मदा परिक्रमा हमारे लिए गौरवशाली परंपरा- सीएम यादव
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में समूचा नर्मदा परिक्रमा पथ सभी तरह के व्यवस्थाओं के साथ तैयार होगा. छायादार स्थान और स्नान करने के लिए घाट की व्यवस्था होगी. मां नर्मदा की परिक्रमा हमारे लिए गौरवशाली परंपरा है.
Also Read – सनातन धर्म के लिए महाकुंभ में उठी बड़ी मांग
‘शराब से परिवार हो जाते हैं बर्बाद’
सीएम मोहन यादव ने कहा कि इस देश के अंदर जब से भगवान राम अयोध्या में मुस्कुरा रहे हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सांस्कृतिक अनुष्ठान का पर्व चल रहा है. मां नर्मदा के किनारे महेश्वर भी आता है. समाज में नशाखोरी की आदत खासकर शराब से परिवार के परिवार बर्बाद हो जाते हैं. ये बहुत बड़ा कष्ट है. सामाजिक बुराई आती है.
सहयोग क्रीड़ा मंडल के लिए 11 लाख रुपये की घोषणा
नरसिंहपुर में आयोजित राष्ट्रीय कबड्डी टूर्नामेंट के समापन अवसर पर उन्होंने कहा कि सहयोग क्रीड़ा मंडल के लिए 11 लाख रुपये देने की घोषणा करता हूं. आप लगातार आगे बढ़ते रहें. आने वाले समय में कबड्डी लीग का भी आयोजन किया जाएगा.
2028 तक हर गरीब को पक्का मकान- मुख्यमंत्री
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का प्रयास है कि वर्ष 2028 तक हर गरीब का पक्का मकान हो, इस दिशा में काम करने का हमारी सरकार ने संकल्प लिया है. हमारी सरकार ने लगाता महिला, गरीब, युवा और किसान सहित सभी वर्गों पर ध्यान देने का अभियान चलाया है. इसलिए हम मिशन मोड में पहले गरीब कल्याण के मिशन को लेकर आगे बढ़े.