MP Hindi News : मध्यप्रदेश के एक बड़े बीजेपी नेता के भाई की घटिया हरकत सामने आई है। बीजेपी नेता के भाई ने एक साधु को निर्वस्त्र कर दिया। उसके पैसे छुड़ा लिए और मारपीट भी की। धर्मनगरी उज्जैन में यह घटना हुई। साधु के कपड़े उतारने की खबर सुनकर कई साधु संत एकजुट हो गए और हंगामा मचा दिया। मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने बीजेपी नेता के भाई समेत दो आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है।
मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा में त्यागी महाराज के आश्रम जा रहे गोपाल दास महाराज पर बीजेपी नेता के भाई ने शराब के पैसों के लिए हमला कर दिया। महाराज को निर्वस्त्र कर पीटा गया। इस मामले में बिरला ग्राम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
नागदा सीएसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि गुना जिले के मुंगावली के रहने वाले गोपाल दास महाराज अक्सर बिरलाग्राम स्थित त्यागी महाराज के आश्रम में आते-जाते रहते हैं। वह दो दिन पहले भी त्यागी महाराज के आश्रम की ओर जा रहे थे, तभी बीसीआई कॉलोनी के जंगल नयन गांव में दो लोगों ने गोपाल दास महाराज को रोका।
दोनों आरोपियों ने शराब के नशे में गोपाल दास महाराज के साथ मारपीट की और शराब के लिए पैसे मांगे। जब गोपाल दास महाराज ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो दोनों ने जान से मारने की धमकी भी दी। महाराज का आरोप है कि आरोपियों ने उन्हें निर्वस्त्र कर पीटा और शिकायत नहीं करने की धमकी भी दी।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा के मुताबिक, मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। गोपाल दास महाराज ने बताया कि दोनों आरोपी नशे की हालत में थे। दोनों ने पहले उन्हें रोककर मारपीट की फिर मंत्र सुनाने को भी कहा। महाराज ने बताया कि आरोपियों के नाम लक्ष्मण शेखावत और विक्की शुक्ला है।
जब उनके साथ मारपीट हो रही थी, तब वहां से गुजर रहे कई लोगों ने देखा था. इसी के चलते उन्हें आरोपियों के नाम पता चले। प्रदेश की बीजेपी सरकार में कई सालों तक शहरी ग्रामीण असंगठित कामगार कल्याण मंडल के अध्यक्ष के रूप में सुल्तान सिंह शेखावत कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होकर कार्य भार संभाल चुके हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मुख्य आरोपी लक्ष्मण सिंह शेखावत उनका छोटा भाई है। पुलिस ने विक्की और लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।