Santosh Meena : मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। कई बड़े नेता दोनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के प्रचार के लिए पहुंच रहे हैं। बुधनी विधानसभा से भाजपा ने पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को टिकट देकर मैदान में उतारा है। वहीं विजयपुर विधानसभा सीट पर रामनिवास रावत को भाजपा ने मौका दिया है।
रामनिवास रावत के लिए बड़े नेता प्रचार कर रहे हैं, जिसमे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, कृषि मंत्री इंदर सिंह कंसाना, सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला समेत कई दिग्गज शामिल है। इसी कड़ी में खातेगांव विधानसभा के भाजपा नेता संतोष मीणा भी शनिवार 2 नवंबर को विजयपुर विधानसभा में पहुंचे और रामनिवास रावत के पक्ष में प्रचार प्रसार किया। उन्होंने लोगों से मुलाकात की और रामनिवास रावत को विजय बनाने की अपील की।
संतोष मीणा ने विजयपुर विधानसभा के कई गावों में पहुंचकर जनसंपर्क किया। इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, वन मंत्री रामनिवास रावत, कृषि मंत्री इंदल सिंह कंसाना, सांसद शिवमंगल सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला, विधायक सरला रावत, नागपुर हरगोविंद सिंह मीणा, महावीर मीणा, राज परमार, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं अन्य ग्रामीण नागरिक मौजूद रहे।
मध्य प्रदेश की विजयपुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को मतदान होंगे, जबकि 23 नवंबर को परिणाम आएंगे। दरअसल, विजयपुर विधानसभा सीट से तत्कालीन कांग्रेस नेता व विधायक रामनिवास रावत ने लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी जॉइन कर ली थी और बाद में विधायकी पद से इस्तीफा दे दिया था। लोकसभा चुनाव से पहले जारी दल बदल की राजनीति में बीजेपी ज्वाइन करने के बाद उन्हें मध्यप्रदेश सरकार में वन मंत्री बनाया है। इधर विधायकी पद से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं। बीजेपी ने रामनिवास रावत को ही अपना प्रत्याशी बनाया है।
9 बार कांग्रेस, 6 बार बीजेपी को मिला मौका
बात करें विजयपुर विधानसभा सीट की तो यहां बराबरी का मुकाबला नजर आ रहा है। बीते 67 साल के दौरान यहां 15 बार विधानसभा चुनाव हुए, जिसमें 9 बार कांग्रेस जीती है, जबकि 6 बार बीजेपी विजयी हुई।
आदिवासी वोटर तय करेंगे हार-जीत
विजयपुर विधानसभा सीट पर 2 लाख 54 हजार मतदाता हैं। इसी सीट पर लगभग 60 हजार आदिवासी मतदाता बताए जाते हैं। इस सीट पर अब तक आदिवासी वोटर ही प्रत्याशियों की जीत-हार में मुख्य भूमिका निभाते हैं। आदिवासी मतदाताओं का जिस ओर झुकाव होता है, उसी पार्टी की जीत सुनिश्चित होती है।
2.33 करोड़ रुपए बढ़ गई संपत्ति
विजयपुर से बीजेपी के उम्मीदवार और वन मंत्री रामनिवास रावत की संपत्ति में एक साल में 2.33 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है। चुनाव आयोग को दिए हलफनामे में उन्होंने अपनी और पत्नी की कुल संपत्ति 9.83 करोड़ रुपए घोषित की है। इसमें 2.63 करोड़ की चल संपत्ति और 7.20 करोड़ की अचल संपत्ति शामिल है।
विजयपुर में अब तक चुने गए विधायक
वर्ष 1957 में कांग्रेस से लक्ष्मीचंद विधायक चुने गए थे
इसके बाद 1962 में कांग्रेस के नवलकिशोर
1967 में जनसंघ से जगमोहन सिंह
1972 में जगमोहन सिंह (जनसंघ)
1977 में अजीत कुमार (जनता पार्टी)
1980 में जगमोहन सिंह (कांग्रेस)
1985 में बाबूलाल मेवरा (बीजेपी)
1990 में रामनिवास रावत (कांग्रेस)
1993 में रामनिवास रावत (कांग्रेस)
1998 में बाबूलाल मेवरा (बीजेपी)
2003 में रामनिवास रावत (कांग्रेस)
2008 में रामनिवास रावत (कांग्रेस)
2013 में रामनिवास रावत (कांग्रेस)
2018 में सीताराम आदिवासी (बीजेपी)