भोपाल। राजधानी भोपाल के एक स्कूल से शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां एक हवसी शिक्षक ने बंद कमरे में छात्रा को जबरन किस (KISS) कर लिया। टीचर की इस हरकत से आहात मासूम ने जहर खाकर जान दे दी। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
26 जनवरी को हुई थी उल्टियां
दरअसल, सुखीसेवनिया थाना इलाके के रहने वाले एक पिता ने स्कूल टीचर नितेश भारद्वाज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसकी 15 साल की बेटी को बीते 26 जनवरी को उल्टियां हुई थी। परिजनों ने साधारण तबीयत खराब समझकर उसे गोली खिला दी। सुबह 11 बजे उसे क्लीनिक ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे दवाई दे दी। दोपहर 3:30 बजे उसने परिजनों को जहर खाने की बात बताई।
Also Read – मध्यप्रदेश में बनेगा हाईस्पीड रेल कॉरिडोर, 10 लाख PM आवास को भी मंजूरी, मोहन कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले
टीचर के जबरन किस करने की बताई बात
परिजनों ने जहर खाने की वजह पूछी तो छात्रा ने बताया कि 26 जनवरी को टीचर नितेश भारद्वाज ने उसे बंद कमरे में जबरन किस कर लिया था। इसके बाद मंजू मैडम वहां आ गई और दोनों को देख लिया। आरोपी टीचर से वह प्रताड़ित हो गई थी। इस वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ा और उसने चूहा मारने की दवा खा ली।
अस्पताल में तोड़ा दम
छात्रा के घरवालों उसे शाम 4 बाजार 40 मिनट में पीपुल्स अस्पताल लेकर गए। जहां 5 बजे उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल में बच्ची का पीएम किया गया। पिता ने पुलिस में आरोपी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आरोपी मूलतः बिहार का रहने वाला है। पुलिस ने BNS की धारा 194 के तहत FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।