MP Hindi News : मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के मोघट थाना क्षेत्र के एक गांव में नौवीं के छात्र ने अतिथि शिक्षिका से छेड़छाड़ की। शिक्षिका ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी। इस पर छात्र के घर समझाने के लिए दोनों पहुंचे। शिक्षिका का आरोप है कि जब उसके घर पहुंचे तो छात्र ने गाली-गलौज की और पत्थर उसके सिर में मार दिया। मोघट थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। छात्र के नाबालिग होने से नोटिस जारी किया गया है।
शिक्षिका के पिता ने छात्र को मारा
इधर, बाल कल्याण समिति ने भी मामला संज्ञान लिया और मोघट टीआइ से एकपक्षीय कार्रवाई नहीं करने की बात कही। समिति की ओर से कहा गया है कि शिक्षिका के पिता ने भी छात्र के साथ मारपीट की है। इस पर टीआई धीरेश धारवाल ने कहा कि शिकायती पत्र पर कार्रवाई कर रहे हैं।
छात्र ने खींचा शिक्षिका का दुपट्टा
शिक्षिका ने पुलिस को शिकायत में बताया कि 14 अक्टूबर की शाम वह स्कूल से घर लौट रही थी। इस दौरान छात्र ने सड़क पर रोका। हाथ पकड़कर दुपट्टा खींचा। मैंने फोन कर पिता को बुलाया। नाबालिग ने पिता और मेरे साथ गाली-गलौज की।
उसके घर समझाने गए तो उसने पत्थर उठाकर सिर पर मार दिया। मैं पिता के साथ थाने पहुंची, जहां पुलिस ने मुझे अस्पताल भेज दिया। जख्म ज्यादा था। सिर में चार टांके आए। तीन दिन अस्पताल में भर्ती रही। उसके बाद थाने पहुंची, फिर केस दर्ज कराया।
कोचिंग को लेकर चल रहा विवाद
गांव में एक अन्य शिक्षिका भी कोचिंग चलाती है। पीड़िता शिक्षिका का कहना है कि कोचिंग वाली शिक्षिका बच्चों को भड़काती है और संभवत: उसी के कहने पर छात्र ने हरकत की। शिक्षिका पर पीड़िता ने आरोप लगाए।