MP News : मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक बेहद ही दुर्लभ बीमारी की चपेट में आने से 2 मासूमों की जान चली गई है. वहीं कुछ बच्चे गंभीर हालात में अस्पताल भर्ती कराए गए हैं. इस घटना के सामने आने से स्वास्थ्य विभाग से लेकर पूरे जिले में हड़कंप मच गया है. वहीं जिला अस्पताल से डॉक्टरों की एक विशेष टीम को तत्काल घटनास्थल पर रवाना किया गया है.
क्या है पूरा मामला
यह पूरा मामला छिंदवाड़ा जिले के तामिया ब्लॉक के दलेलढाना गांव का बताया जा रहा है. कहा जा रहा कि डिप्थीरिया (गलाघोंटू) की चपेट में आने से एक ही परिवार के दो मासूम बच्चों की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य बच्चों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है, जिनमें से एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है. मामला सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.
सैंपल भेजे गए भोपाल
गांव में मची हड़कंप के बाद से फौरन जिला अस्पताल से डॉक्टरों की एक विशेष टीम को गांव रवाना किया गया है. टीम ने प्रभावित परिवार सहित गांव के आसपास के 29 बच्चों की स्क्रीनिंग कर सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भोपाल भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार, पहले बच्चों में तेज बुखार और गले में सूजन जैसे लक्षण देखे गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया. जांच में डिप्थीरिया की पुष्टि हुई. इलाज के दौरान एक बच्चे को मृत घोषित किया गया और देर रात एक अन्य बच्चे की भी मौत हो गई थी.
डॉक्टर ने क्या कहा
बीमारी के सामने आते ही जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. हर्षवर्धन कुड़ापे के अनुसार चारों बच्चों में डिप्थीरिया के लक्षण पाए गए है जो एक बेहद ही दुर्लभ बीमारी मानी जा रही है. हांलकि इस बीमारी का टीकाकरण नियमित रूप से लगाया जाता है. शायद मृत बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ था, जिसके कारण वे इस बीमारी की चपेट में आ गए और उनकी जान चली गई. फिलहाल अस्पताल में बाकी दो बच्चों का इलाज आइसोलेशन वार्ड में जारी है.