Pithampur : पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के जहरीले कचरे के निष्पादन का विरोध शनिवार को तीसरे दिन भी जारी है। आज सुबह करीब 10 बजे तारपुरा गांव से लगी रामकी एनवायरो इंडस्ट्रीज की फैक्ट्री पर पथराव किया गया। इसमें कुछ वाहनों के कांच टूट गए। इसके बाद पुलिस ने लोगों को फैक्ट्री के पास से खदेड़ा।
मौके पर तैनात एसडीएम प्रमोद कुमार गुर्जर ने बताया- पथराव की वजह एक अफवाह को बताया जा रहा है। ये अफवाह फैलाई गई थी कि भोपाल से आए कंटेनरों को खोलकर यहां कचरा अनलोड किया जा रहा है। यह भी कहा गया कि अनलोडिंग में एक मजदूर घायल हुआ है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ है। कोई कंटेनर नहीं खोला गया है। मैंने खुद सभी कंटेनरों को चेक किया है।
उन्होंने कहा कि फैक्ट्री परिसर और इसके 100 मीटर दायरे में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं। इसका उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई की जाएगी।
मुख्य सचिव बोले- कोर्ट से समय मांगेंगे
पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर हो रहे विरोध के बीच मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कहा- राज्य सरकार इस मामले में हाईकोर्ट से समय देने की मांग करेगी। कोर्ट को मौजूदा परिस्थितियों के बारे में जानकारी देंगे। स्थानीय लोगों को भरोसे में लेकर ही सरकार अब इस मामले में आगे बढ़ेगी।
उन्होंने कहा- कोर्ट से कितना वक्त मिलेगा, कह नहीं सकते। कचरे की शिफ्टिंग से लेकर आगे की पूरी प्रोसेस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई गाइड लाइन को अक्षरश: पालन किया जा रहा है।
चक्काजाम करने वालों पर तीन FIR
पीथमपुर में शुक्रवार को बंद के दौरान हुए प्रदर्शन के सिलसिले में पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज किए हैं। बरदरी चौराहा, सवारियां मंदिर और आजाद चौराहे पर चक्काजाम करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ 383, 341,149, 147 धाराओं के तहत FIR की गई हैं।
पटवारी ने लिखा- फैसले पर पुनर्विचार करे सरकार
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मामले में X पर लिखा- मप्र सरकार को अमेरिका के स्वास्थ्य विभाग की इस रिपोर्ट को भी जरूर पढ़ना चाहिए। गहन शोध के बाद विशेषज्ञों ने कहा है, ‘प्रदूषित मिट्टी का असर 100 साल से भी ज्यादा समय तक बना रहता है। जनजीवन से बड़ा कुछ भी नहीं है। सरकार बहुत गंभीरता से फैसले पर पुनर्विचार करे।’
कमिश्नर बोले- हाईकोर्ट के आदेश पर लाए गए कंटेनर
धार नगर पालिका परिषद में चल रही बैठक में कमिश्नर दीपक सिंह ने कहा- हाईकोर्ट के आदेश पर कंटेनर पीथमपुर लाए गए हैं। हालात को लेकर देर रात जिला प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक नीना वर्मा के साथ बैठक भी हुई है।
मुख्य सचिव बोले– जनता को भरोसे में लेकर आगे बढ़ेंगे
पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड के कचरे को लेकर हो रहे विरोध के बीच शनिवार को मुख्य सचिव अनुराग जैन ने कहा- राज्य सरकार इस मामले में हाईकोर्ट से समय देने की मांग करेगी। कोर्ट को मौजूदा परिस्थितियों के बारे में जानकारी देंगे।
मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया है कि स्थानीय लोगों को भरोसे में लेकर ही सरकार अब इस मामले में आगे बढ़ेगी। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा- कोर्ट से कितना वक्त मिलेगा, कह नहीं सकते। कचरे की शिफ्टिंग से लेकर आगे की पूरी प्रोसेस में सुप्रीम कोर्ट द्वारा तय की गई गाइड लाइन को अक्षरश: पालन किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर 2012 की पेपर कटिंग वायरल
पीथमपुर में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें एक अखबार में छपी 2012 की कटिंग है, जिसमें लिखा है कि पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा नहीं जलाया जाएगा।
बैठक में शामिल होने पहुंचे आईजी-कमिश्नर
तारपुरा गांव से रामकी फैक्ट्री का अपडेट लेकर आईजी अनुराग और कमिश्नर दीपक सिंह धार लौट आए हैं। वे नगर पालिका परिषद पहुंचे हैं। जहां एसीएस राजेश राजौरा के साथ बैठक में शामिल होंगे।
महू में भी आंदोलन की चेतावनी
पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का कचरा जलाने के फैसले का महू में भी विरोध हो रहा है। स्थानीय कांग्रेस नेता सनी सिंह राजपूत ने तेलीखेड़ा स्थित बाल हनुमान मंदिर में आज सुबह हनुमान चालीसा का पाठ कराया। उन्होंने कहा- चालीसा पढ़कर भगवान से प्रार्थना की है कि वे मुख्यमंत्री मोहन यादव को सद्बुद्धि प्रदान करें। जो कचरा भोपाल से पीथमपुर आया है, वह वापस भोपाल ले जाया जाए। ऐसा नहीं होने पर महू में भी आंदोलन किया जाएगा।
धार कलेक्टर बोले- अफवाहों पर ध्यान न दें
धार के कलेक्टर प्रियंक मिश्र ने कहा कि रामकी फैक्ट्री में कचरा जलाने और मजदूर के घायल होने जैसी अफवाह फैली थी। पीथमपुर के लोग ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें।