Alfia Khan : मध्यप्रदेश के रीवा की एक यूनिवर्सिटी में एमबीए की छात्रा अल्फिया खान की सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई रील्स को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। हिंदू संगठनों के विरोध के बाद पुलिस ने छात्रा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
विवादित रील्स का कंटेंट
पहला वीडियो: कॉलेज ड्रेस में बनाई गई रील में ‘ख्वाजा के गुलामों से उलझना छोड़ दे… फेंक देंगे काटकर…’ एम्बिएंस बज रहा है। इसमें छात्रा अपनी गर्दन पर हाथ रखकर इशारा करती है।
दूसरा वीडियो: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के “15 मिनट” वाले विवादित भाषण पर रील बनाई गई है। यह भाषण पहले भी राजनीतिक विवादों में रह चुका है।
Also Read – महाकुंभ में भीड़ ने तोडा रिकॉर्ड, हाईकोर्ट और स्कूल बंद, जारी हुआ हाईअलर्ट, जोनल प्लान लागू
तीसरा वीडियो: परीक्षा हॉल के अंदर ‘हुस्न-ए-जन्नत को फिर जब समेटा गया’ गाने पर रील बनाई गई है। इसमें छात्रा मुस्कुराते हुए परीक्षा हॉल में रील बनाते दिख रही है।
हिंदू संगठनों और छात्रों का विरोध
छात्रा की रील्स पर हिंदू संगठनों और विद्यार्थी परिषद के नेताओं ने कड़ी नाराजगी जताई है। रविवार देर रात शिकायतकर्ता थाने पहुंचे और एफआईआर दर्ज करने की मांग की। इसके बाद पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज किया।
सोशल मीडिया पर मांगी माफी
विवाद बढ़ने के बाद अल्फिया खान ने सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए कहा कि उसका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। उसने कहा कि गाना ट्रेंड कर रहा था, इसलिए रील बनाई थी। उसने वीडियो डिलीट कर दिया और आगे से ऐसा न करने का वादा किया है। इसके साथ ही, यूनिवर्सिटी ने छात्रा को नोटिस जारी कर सख्त चेतावनी दी है कि अगर ऐसा दोबारा हुआ तो उसे सस्पेंड कर दिया जाएगा।
इन धाराओं में केस हुआ दर्ज
धारा 353(1): गलत जानकारी या अफवाह फैलाने पर तीन साल तक की जेल और जुर्माना। धारा 196: जान-बूझकर झूठा साक्ष्य (evidence) पेश करने पर सजा का प्रावधान। धारा 353(2): धर्म या जाति के खिलाफ अफवाह फैलाने पर तीन साल तक की जेल।
पुलिस ने लिया मामले का संज्ञान
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस युवती को गर्ल्स हॉस्टल से गाड़ी में बैठाकर पूछताछ के लिए ले गई। इस घटना को लेकर विश्वविद्यालय थाना प्रभारी हितेंद्र शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
छात्र संगठन ने कहा- रीवा में लेडी ओवैसी फैला रही जिहाद
छात्र संगठन के नेता पीएन पांडे ने कहा कि रीवा में लेडी ओवैसी अपने सोशल मीडिया पोस्ट से जहर उगल रही है। लगातार भड़काऊ पोस्ट कर रही है। वहीं पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है। पूरे मामले में हम लोगों की ओर से लिखित शिकायत दे दी गई है। पुलिस ने अगर जल्द कड़ी कार्रवाई नहीं की तो हम उग्र आंदोलन करेंगे।
छात्र नेता ने मांग की है कि विश्वविद्यालय के परीक्षा हॉल और यूनिवर्सिटी ड्रेस में आइडेंटी कार्ड लगाकर मारने काटने की धमकी देने और सांप्रदायिक वीडियो बनाने पर तत्काल उसे सस्पेंड करें। इसके साथ वह सोशल मीडिया अकाउंट जिससे लगातार भड़काऊ पोस्ट किया जा रहे हैं, उसे तत्काल प्रभाव से बंद किया जाएं।
पुलिस ने लिया मामले में संज्ञान
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने युवती से पूछताछ शुरू की है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने युवती को गर्ल्स हॉस्टल से गाड़ी में बिठाया। इसके बाद पूछताछ करने साथ ले गई। हालांकि पूरे मामले में विश्वविद्यालय थाना प्रभारी हितेंद्र शर्मा का कहना है कि विद्यार्थी परिषद से पूरे मामले की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर युवती के खिलाफ FIR की गई है।
एसपी विवेक सिंह ने बताया कि अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में पढ़ने वाली एक युवती ने 15 मिनट,15 मिनट करते हुए और और कुछ विवादित वीडियो पोस्ट किए हैं। जो दो धर्मों के बीच में धार्मिक हिंसा भड़काने वाले हैं। इसका कनेक्शन एक पुरानी विवादित स्पीच से भी नजर आ रहा है। इसमें 196,353(1),353(2) और भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कौन हैं अल्फिया खान?
अल्फिया खान मध्य प्रदेश के रीवा की रहने वाली हैं. अल्फिया अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में एमबीए की छात्रा हैं. वह इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर विवादित रील बना सुर्खियों में आईं अल्फिया इंस्टाग्राम पर अक्सर रील बनाती रहती हैं. फिलहाल, इंस्टाग्राम पर अल्फिया के फॉलोअर्स की संख्या 3 लाख से ज्यादा हैं.