Harda Breaking : मध्य प्रदेश के हरदा जिला जेल में बंद ग्राम पंचायत बैड़ी के सरपंच रामदयाल विश्नोई की हार्ट अटैक से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, जेल से अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
रामदयाल विश्नोई को बीते दिनों सिविल लाइन थाना पुलिस ने एमडी ड्रग्स बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
जानकारी के अनुसार, सिविल लाइन थाना पुलिस ने हाल ही में एमडी ड्रग्स बेचने के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिनमें बैड़ी पंचायत के सरपंच रामदयाल विश्नोई भी शामिल था। मामले को लेकर परिजनों ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
परिजनों का कहना है कि पुलिस ने झूठे केस में फंसा कर सरपंच रामदयाल विश्नोई को गिरफ्तार किया था। पोस्टमार्टम के बाद सब परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Also Read – भारत से पंगा लेना पड़ा महंगा! डोल गया ट्रूडो का सिंहासन, कनाडा के प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफा