ब्रेकिंग: भाजपा ने जारी की 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

By Ashish Meena
January 4, 2025

नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं। इस बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 29 उम्मीदवारों के नाम हैं। बीजेपी की इस लिस्ट में आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ भी बीजेपी ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है।

केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को टिकट
बीजेपी की इस लिस्ट में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को टिकट दिया गया है। वहीं दिल्ली की सीएम आतिशी के खिलाफ बीजेपी से रमेश बिधूड़ी को मौका मिला है। बीजेपी ने गांधीनगर सीट से दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष रह चुके अरविंद सिंह लवली को टिकट दिया है। इसके अलावा मालवीय नगर से बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके सतीश उपाध्याय को टिकट मिला है।

Also Read – ब्रेकिंग: 18 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया अकाउंट बनाने के लिए लेनी होगी माता-पिता की इजाजत, केंद्र सरकार ने जारी किया प्रावधान

Image

Image

कैलाश गहलोत को बिजवासन सीट से टिकट
बीजेपी की लिस्ट के मुताबिक दिल्ली की बिजवासन सीट से कैलाश गहलोत को टिकट मिला है, जिन्होंने हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़कर भाजपा ज्वाइन की थी। वहीं पटपड़गंज विधानसभा सीट से रविंद्र नेगी को टिकट मिला है, जिन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में मनीष सिसोदिया के खिलाफ अच्छी लड़ाई लड़ी थी।

इन प्रत्याशियों को भी मिला टिकट
इसके अलावा बीजेपी ने दिल्ली की रिठाला सीट से कुलवंत राणा को टिकट दिया है। वहीं आदर्श नगर से राजकुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, मंगोलपुरी से राजकुमार चौहान, रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता, शालीमार बाग से रेखा गुप्ता, मॉडल टाउन से अशोक गोयल, करोल बाग से दुष्यंत कुमार गौतम, पटेल नगर से राजकुमार आनंद को टिकट मिला है।

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी पहले ही सभी प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है। इसके अलावा कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशियों के नाम की कई लिस्ट जारी कर दी है। बीजेपी ने आज शनिवार को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की, जिसमें कुल 29 लोगों के नाम शामिल हैं।

आगे ये भी पढ़ें : »
Ashish Meena
Ashish Meena

ashish-meena