Dewas News : देवास के विकास नगर चौराहा स्थित धार्मिक प्राचीन मंदिर कालका माता मंदिर में असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ कर दी, जिसमें माता की प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त हो गई.
सूचना मिलने के बाद बड़ी संख्या में हिंदू समाज के लोग भी वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. फिलहाल औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है. इधर तोड़फोड़ की जानकारी मिलने के बाद एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की.
देवास-शाजापुर सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी विकास नगर क्षेत्र में जो कालिका माता का मंदिर था. उसे किसी असामाजिक तत्व ने तोड़ दिया है. सूचना पर तुरंत यहां पर आया. मंदिर के दर्शन किए. मैंने पाया कि वास्तव में जिस स्वरुप में मंदिर था, उस स्वरुप में वह नहीं है. पुलिस यहां पर मौजूद थी.
उन्हें हिदायत दी है कि जल्द से जल्द यह पता करें कि किस विधर्मी ने मंदिर को नुकसान पहुंचाया है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से भी चर्चा करूंगा और जो भी संबंधित व्यक्ति होगा. इससे हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी ऐसा सभी को आश्वासन देता हूं.