छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार से प्रभावित होकर एक पूरा गांव आज भाजपा में शामिल हुआ. रामाराम पंचायत के आश्रित गांव नाड़ीगुफा में ग्रामीणों से मिलने जिलाध्यक्ष धनीराम बारसे पैदल नदी पार करके उनके बीच पहुंचे.
इस दौरान उनके साथ उपाध्यक्ष नूपुर वैदिक भी मौजूद रहे. नाड़ीगुफा गांव पहुंचकर जिलाध्यक्ष धनीराम बारसे ने ग्रामीणों से उनके बीच बैठकर विस्तार से उनसे चर्चा की और उनकी समस्याएं सुनी.
नाड़ीगुफा गांव के ग्रामीण कांग्रेस व सीपीआई का दामन छोड़कर आज भाजपा में शामिल हुए. जिलाध्यक्ष धनीराम बारसे ने सभी को भाजपा प्रवेश कराया.
इस दौरान बारसे ने ग्रामीणों से कहा कि भाजपा सरकार आदिवासियों के हित में लगातार कार्य कर रही है. सरकार का लक्ष्य है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे.
किसी ने नहीं ली सुध
कोंटा विधानसभा में दो बार सीपीआई से मनीष कुंजाम विधायक रहे हैं तो वही कांग्रेस के कवासी लखमा मंत्री व छह बार विधायक रहे लेकिन किसी ने इस गांव की सुध नहीं ली.
आज भी यहां के ग्रामीण बुनियादी सुविधा से कोसों दूर हैं. बारिश के दिनों में यह गांव टापू में तब्दील रहता है, लेकिन पुलिया तो दूर की बात है नाव तक उपलब्ध नहीं कराई गई. बारसे ने आश्वाशन दिया कि जल्द यहां एक नाव और पुलिया बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार करके शासन को भेजा जाएगा.
विष्णुदेव जी के सुशासन से बदल रही तस्वीर : बारसे
ग्रामीणों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष धनीराम बारसे ने कहा कि महतारी वंदन योजना के तहत आज महिलाओं को प्रत्येक माह उनके खाते में एक हजार पहुंच रहे हैं. आपके लिए प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराया जा रहा है. 3100 रुपए में सरकार आपका धान खरीद रही हैं.
यह सब आपके विकास के लिए सरकार कर रही हैं. गांव-गांव में सोलर पंप लगाया गया है, ताकि खेत खलिहान हर भरे रहे. केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर तक जल पहुंचाया जा रहा हैं. इस दौरान अनुसूचित जनजाति मोर्चा जिलाध्यक्ष आयताराम मंडावी, जनपद सदस्य राधा मंडावी मौजूद रहे.