देवास। देवास जिले के कन्नौद में पुलिस थाना प्रभारी तहजीब काजी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को पूर्व विधायक कैलाश कुंडल और कांग्रेस नेताओं ने एसडीओपी केतन एडलक को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि थाना प्रभारी ने नगर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी और कांग्रेस नेता आमीन ताज को न केवल धमकाया, बल्कि अभद्र भाषा का प्रयोग भी किया। बीते 11 जनवरी को उनके खिलाफ झूठा मामला भी दर्ज कर दिया गया।
पीड़ित आमीन ताज ने इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन-181 और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नौद से की है। ज्ञापन में बताया गया कि घटना का पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद है। कांग्रेस नेताओं ने मांग की है, कि आमीन का नाम एफआईआर से हटाया जाए और थाना प्रभारी के खिलाफ धमकी और अभद्र व्यवहार का मामला दर्ज किया जाए।
एसडीओपी केतन एडलक ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष फारुख केले, पूर्व मंडी अध्यक्ष अशोक अंचेरा, राधू पहलवान, प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव अकरम खान, प्रेम पटेल, रवि परमार और सद्दाम खान प्रमुख रूप से मौजूद थे।