Harangaon : मध्यप्रदेश के देवास जिले की खातेगांव तहसील के ग्राम हरणगांव में एक मुस्लिम परिवार ने मंदिर निर्माण के लिए जमीन दान कर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की है।
गांव के बीच बन रहे योगिनी माता मंदिर के लिए मुस्लिम परिवार ने करीब 4 लाख रुपए कीमत की जमीन दान में दे दी है। मंदिर समिति के अध्यक्ष अभिषेक पटेल ने बताया कि गांव के बीच योगिनी माता का प्राचीन मंदिर है, जो करीब 100 वर्ष पुराना है।
मंदिर जीर्ण-शीर्ण हो गया था। साथ ही मंदिर के पास रास्ता भी संकरा हो गया था। इसके चलते ग्रामीणों ने मंदिर के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया। मंदिर के पीछे स्थित खाली पड़ी जमीन के लिए उसके मालिक अयाज खान, उसके ताऊजी नवाब खान और रहीश खान से चर्चा की।
Also Read – मध्यप्रदेश में HMPV वायरस का खौफ! जबलपुर सहित कई जिलों में अलर्ट जारी, स्वास्थ्य विभाग ने की ये अपील
इस पर मुस्लिम परिवार खुशी-खुशी मंदिर के लिए अपनी करीब 18 फीट लंबी और 22 फीट चौड़ी जमीन दान देने के लिए तैयार हो गया। पटेल ने बताया कि मंदिर निर्माण में करीब 8 से 10 लाख रुपए की राशि खर्च होगी। अब तक करीब 4 लाख रुपए की राशि जनसहयोग से इकट्ठा हो गई है।
मंदिर निर्माण समिति ने मुस्लिम परिवार का किया सम्मान
मंदिर निर्माण के लिए जमीन दान करने पर मंदिर निर्माण समिति और हिंदू समाजजन ने मंदिर निर्माण स्थल पर ही नवाब खान, रहीस खान और अयाज खान का साफा बांधकर और पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया।
इस अवसर पर पूर्व सरपंच मदनलाल मालवीया, नंदलाल मीणा, प्रदीप अग्रवाल, शांतिलाल जैन, कैलाश जोशी, सुंदर मीणा, राजेश शुक्ला, रवींद्र राठौर, श्यामलाल मालवीय, कैलाशचंद्र सोलंकी, रामभरोस अग्रवाल, उप सरपंच महेंद्र राठौर, साजन गुर्जर, वीरेंद्र सैंधव, दुर्गाप्रसाद टाटू सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।