नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को जूट किसानों को बड़ा तोहफा दिया। उसने मार्केटिंग सीजन 2025-26 के लिए रॉ जूट का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 6 फीसदी यानी 315 रुपये बढ़ा दी है। अब किसानों को एक क्विटंल रॉ जूट के बदले 5650 रुपये मिलेंगे। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंत्रिमंडल की बैठक की बाद यह जानकारी दी है।
पीयूष गोयल ने कहा कि नया एमएसपी अखिल भारतीय भारित औसत उत्पादन लागत पर 66.8 फीसदी का रिटर्न सुनिश्चित करता है। इससे किसानों को काफी फायदा होगा। कच्चे जूट की एमएसपी 2014-15 में 2,400 रुपये प्रति क्विंटल थी। यह 2025-26 मार्केटिंग सीजन के लिए 5,650 रुपये प्रति क्विंटल हो गई है। इसका मतलब है कि एक दशक के दौरान सरकार ने रॉ जूट की एमएसपी 2.35 गुना बढ़ाई है।
Also Read – मध्यप्रदेश में 10वीं-12वीं प्री-बोर्ड परीक्षा के सभी प्रश्न पत्र लीक, सोशल मीडिया पर हुए वायरल
जूट कंपनी के शेयरों में एक्शन
रॉ जूट की एमएसपी बढ़ाने का असर जूट कंपनियों के शेयरों में भी दिख रहा है। Ludlow Jute & Specialities Ltd के शेयरों में 4 फीसदी से अधिक का उछाल आया है। यह एनएसई पर 4.64 फीसदी उछाल के साथ 238.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। Cheviot Co Ltd भी जूट इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है। इसके शेयरों में भी 1 फीसदी से अधिक का उछाल आया है।
हेल्थ मिशन पर भी आया बड़ा अपडेट
केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को नेशनल हेल्थ मिशन (NHM) को अगले 5 साल तक जारी रखने की मंजूरी दे दी. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि मिशन ने पिछले 10 सालों में ऐतिहासिक लक्ष्य हासिल किए हैं. गोयल ने बताया कि 2021 से 2022 के बीच लगभग 12 लाख हेल्थ वर्कर्स एनएचएम से जुड़े और भारत ने एनएचएम के तहत कोविड-19 महामारी के खिलाफ डटकर लड़ाई लड़ी.