MP News : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम डॉ. मोहन यादव के पोस्टर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जहां असमाजिक तत्वों ने पीएम के तस्तवीर पर भद्दे कमेंट्स लिखे हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस भी हरकत में आई है.
बता दें कि यह पोस्टर शहर के सुभाष स्कूल के सामने लगा है. पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तस्वीर लगी है. प्रधानमंत्री की तस्वीर पर आतंकवादी लिखने के साथ ही कुछ भद्दे कमेंट्स भी लिखे गए. जिसकी जानकारी मिलते ही नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पोस्टर उखाड़ कर अपने साथ ले गए.
इस मामले में महापौर मालती राय का कहना है कि घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं. जिसकी जांच की जा रही है. जो भी असमाजिक तत्व है, उस पर कार्रवाई की जाएगी. इधर, पुलिस-प्रशासन भी मामले की जांच में जुटी गई है.