Khategaon Santosh Meena : केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के चाचा चैन सिंह चौहान का बुधवार भोपाल के बंसल अस्पताल में निधन हो गया। वे पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे, इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वर्गीय चैन सिंह चौहान के दुखद निधन पर शोक संवेदनाएँ व्यक्त करने प्रदेश की कई बड़ी हस्तियां पहुंच रही है।
इसी कड़ी में पिछड़ा वर्ग महापंचायत के देवास जिला अध्यक्ष और भाजपा नेता संतोष मीणा ने वृंदावन ग्रैंड गार्डन भोपाल पहुंचकर स्वर्गीय चैन सिंह चौहान के निधन पर शोक संवेदनाएँ व्यक्त की और दिवंगत आत्मा के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान संतोष मीणा के साथ क्षेत्र के कई कार्यकर्ता और युवा भी मौजूद थे।
भाजपा नेता संतोष मीणा ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात भी की। एक दिन पहले ही संतोष मीणा उज्जैन पहुंचे थे। उन्होंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के उज्जैन स्थित निवास पहुंचकर उनके पूज्य पिताजी पूनमचंद यादव के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।