SK Bagga Passed Away : आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक एसके बग्गा का आज निधन हो गया। पार्टी ने अपने एक्स हैंडल से उनके देहांत की जानकारी दी। एसके बग्गा दिल्ली की कृष्णा नगर सीट से विधायक रह चुके हैं। इस बार पार्टी ने उनकी जगह उनके बेटे विकास बग्गा को इस सीट से टिकट दी थी। हालांकि विकास अपने पिता वाला करिश्मा नहीं दोहरा पाए और दूसरे नंबर पर रहे। एसके बग्गा वही विधायक हैं जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी में रहीं आईपीएस किरण बेदी को पटखनी दी थी।
आम आदमी पार्टी ने कृष्णा नगर के पूर्व विधायक एसके बग्गा के निधन की जानकारी देते हुए लिखा कि आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व कृष्णा नगर विधानसभा के पूर्व विधायक श्री SK बग्गा जी का निधन अत्यंत दुखद है। SK बग्गा जी का जनता के प्रति समर्पण हम सभी को सदैव प्रेरणा देगा। एसके बग्गा के बेटे विकास बग्गा भी आम आदमी पार्टी में ही हैं।
Also Read – MP ब्रेकिंग: शिवराज सरकार की इस योजना की जांच कराएगी मोहन सरकार, मंत्री बोले- जरूरत नहीं थी
एसके बग्गा विधायक के अलावा डायलॉग एंड डेवलेपमेंट कमीशन के चेयरमैन भी रह चुके हैं। इसके अलावा वह पेशे से वकील भी थे। उन्होंने अपना अंतिम एक्स पोस्ट 6 फरवरी को किया था। उस एक्स पोस्ट में उन्होंने बेटे विकास बग्गा की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उनके बेटे वोटिंग के बाद दिल्लीवालों का धन्यवाद किया था।
एसके बग्गा पिछले कई माह से बीमार चल रहे थे। सांस समेत कई बीमारियों की चपेट में थे। बग्गा ने 2015 के विधानसभा चुनाव में पहली महिला आईपीएस और भाजपा की सीएम उम्मीदवार किरण बेदी को 2277 वोटों से हराया था।